झगड़े की खौफनाक सजा मासूम कोः पत्नी से विवाद के बाद पिता ने रेता 2 साल की बेटी का गला, फिर किया शर्मनाक काम

राजस्थान के उदयपुर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पति पत्नी के झगड़े की सजा 2 साल की मासूम बेटी को मिली। पिता ने गला रेत दिया। इसके बाद आरोपी पिता ने शर्मनाक हरकत करते हुए बॉडी टॉवल में लपेट कर फेंक दिया।

उदयपुर (udaipur news). सनसनीखेज वारदात राजस्थान के उदयपुर शहर से है। जहां पति और पत्नी के बीच में विवाद हुआ। इस विवाद का खामियाजा 2 साल की प्यारी सी बच्ची को उठाना पड़ा। पिता ने अपने हाथों से उसका गला काट दिया और उसके बाद खून से सनी हुई उसकी लाश को टॉवल में लपेट कर नदी में फेंक दिया। मां ने जब बेटी की हालत देखी तो वह चीखती हुई दौड़ी। पत्नी को देखकर पति जंगल में फरार हो गया, लेकिन गांव वालों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। उदयपुर जिले की गोगुंदा थाना पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

घर लौटी मां तो नहीं दिखी मासूम

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि जसवंतगढ़ पुलिस चौकी के नजदीक रहने वाले रामबाबू ने बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि उसका और उसकी पत्नी का कल शाम को झगड़ा हुआ था। आज सवेरे फिर से दोनों में विवाद हुआ। विवाद के चलते पत्नी घर से बाहर चली गई। कुछ देर के बाद लौटी तो बेटी काजल लापता थी । पति अपने साथ एक कपड़ा लेकर जाता हुआ दिखाई दिया, जो खून से लाल हो रहा था।

पति पत्नी के झगड़े में रेत दिया मासूम का गला

पत्नी ने पति का पीछा किया तो देखा पति ने पास ही नहर में वह कपड़ा फेंक दिया। पत्नी ने अपनी बेटी के बारे में पति से पूछा तो वह हड़बड़ा गया और पत्नी को धक्का देकर जंगल की ओर भाग गया। पत्नी ने शोर मचाया तो गांव वाले वहां पहुंच गए और पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पता चला कि काजल को घर में ही काट दिया गया था। उसके गले पर चाकू चला दिया गया। पुलिस ने घर से सबूत भी बरामद कर लिए हैं और बेटी की हत्या के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े- पिता के नाम पर था राक्षस: 2 साल के बेटे को दी भयानक मौत..अंतिम संस्कार के वक्त सामने आया खौफनाक सच

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina