उदयपुर में फोटोग्राफर की हत्या का खौफनाक राज़, लाश के साथ हैवानियत देख पुलिस भी चौंक गई

Published : Apr 22, 2025, 03:04 PM IST
Udaipur shocking crime news

सार

Udaipur shocking crime news  : उदयपुर में फोटोग्राफर शंकर की हत्या का खुलासा, कर्जदारों ने की हैवानियत। ब्याज के पैसों के लिए गला घोंटकर हत्या, शरीर पर ब्लेड से वार और मिर्च पाउडर से भरा।

उदयपुर. udaipur news today : राजस्थान के उदयपुर में बीते 2 दिन पहले हुए फोटोग्राफर के मर्डर में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने फोटोग्राफर से पांच-पांच लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। पैसे नहीं चुकाने पड़े इसके लिए दोनों ने मिलकर फोटोग्राफर का मर्डर कर दिया। इन्होंने वायर से फोटोग्राफर का गला घोंटकर मर्डर किया। इसके बाद शरीर को जगह- जगह से ब्लेड से काटकर उसमें मिर्च पाउडर भर दिया। शव को कोई पहचान ना पाए इसके लिए उस पर भी हथौड़ी से वार किया। बरहाल अब पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

उदयपुर पुलिस ने डेढ़ सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों खंगाले

उदयपुर एसपी योगेश गोयल के अनुसार फोटोग्राफर शंकर की हत्या के मामले में दो आरोपी मांगीलाल और मदनलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस को लाश के पास से मिर्च पाउडर मिला था। ऐसे में पुलिस ने दर्जनों दुकानों पर पूछताछ की। उसके अतिरिक्त करीब डेढ़ सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। जब पुलिस ने मृतक की कॉल डिटेल चेक की,उसके आधार पर पूरे मामले का खुलासा हुआ।

दो दोस्तों ने मर्डर करने का बनाया था प्लान

एसपी गोयल के अनुसार दोनों आरोपियों को डिटेन करने के बाद उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने शंकर से पांच-पांच लाख रुपए ब्याज पर लिए। पैसे न देने के चलते शंकर दोनों को धमकियां भी देने लगा था। इसलिए दोनों आरोपियों ने मिलकर शंकर का मर्डर करने का प्लान बनाया।

पार्टी के बहाने उदयसागर पाल पर बुलाया और…

दोनों अपनी बाइक लेकर कैलाशपुरी में दर्शन करने के लिए गए। इसके बाद इन्होंने अलग-अलग जगह से हथौड़ी सहित अन्य सामान खरीदा। उन्होंने शराब पार्टी के बहाने शंकर को उदयसागर पाल पर बुलाया। इसके बाद उसका मर्डर कर दिया। मर्डर करने के बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए।

उदयसागर झील में दिखा दर्दनाक दृश्य

बता दें कि 2 दिन पहले उदयपुर में उदयसागर झील के पास बने एक पार्क में फोटोग्राफर शंकर का शव मिला था। शंकर रात से ही घर से गायब था। सुबह शंकर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इसके बाद परिजनों ने मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर धरना भी दिया था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी