8 साल की मासूम की ऐसी दुर्दशा- सिर, हाथ-पैर सब धड़ से मिले जुदा, नजारा देख शॉक्ड हुई पुलिस, चौंकाने वाली है खबर

राजस्थान के उदयपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 8 साल की मासूम की छह टुकड़ों में कटी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने आज पीएम कर शव परिजनों को सौंपा तो मचा बवाल धरने पर बैठे परिजन। सरकार से एक ही मांग- जल्द अरेस्ट हो आरोपी।

उदयपुर (udaipur news). झीलों की नगरी उदयपुर से बड़ी खबर है। उदयपुर के ग्रामीण इलाके में रहने वाली 8 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई। उसकी लाश छह अलग-अलग टुकड़ों में कटी हुई पुलिस को मिली है। 4 दिन पहले वह लापता हो गई थी। 4 दिन से पूरा गांव और पुलिस उसे तलाश कर रहे थे, लेकिन शनिवार रात उसकी लाश के टुकड़े मिले और आज उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया है। परिजनों और गांव के लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है , जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग रखी गई है। पूरा घटनाक्रम उदयपुर जिले के मावली थाना इलाके का है।

खेत जाने घर से निकली पर कभी वहां पहुंच ना सकी

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि लोपड़ा गांव में रहने वाली 8 साल की मासूम 4 दिन पहले स्कूल से घर लौटी थी। वह चौथी कक्षा में पढ़ती थी, पढ़ाई में होशियार भी थी। घर में खाना खाने के बाद वह अपने माता पिता के पास खेत में जाने के लिए निकली थी, लेकिन ना तो खेत ही पहुंची और ना वापस घर आ सकी। बच्ची के पिता सनी भील ने आसपास तलाश करने के बाद अगली सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तलाश करना शुरू किया। साथ में गांव के लोग भी लगातार तलाश करते रहे , लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

घर के पास ही ऐसी हालत में मिली की मचा कोहराम

शनिवार देर शाम  के घर से करीब 200 मीटर दूर एक खंडर में मानव शरीर के कटे हुए अंग मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा बच्ची का सिर , हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्से अलग-अलग थे। शरीर के कुछ हिस्से लापता होने के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है। बच्ची की मौत की सूचना जब गांव में पहुंची तो कोहराम मच गया।

पुलिस को हो रही इस बात की आशंका

पुलिस का मानना है कि संभवतः किसी तांत्रिक ने अपनी तंत्र मंत्र साधना के लिए बच्चे की जान ली है। उदयपुर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बूंदी जिले के ग्रामीण इलाकों में तंत्र मंत्र और साधना का बड़ा जोर है। पुलिस इन जिलों से कई बार तांत्रिकों को गिरफ्तार कर चुकी है। कई बार तो तांत्रिक बच्चों की हत्या के मामले में भी पकड़े जा चुके हैं, फिलहाल आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़े- दिल्ली में मिली तीन टुकड़ों में कटी लाश, गिरफ्तार किए गए आतंकियों के ठिकाने पर मिले थे खून के निशान

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता