राजस्थान का अनोखा बैंक: जहां न एक पुरुष का खाता न कर्मचारी, फिर भी करोड़ों का टर्नओवर

Published : Jun 08, 2025, 12:33 PM IST
Unique Bank of Rajasthan

सार

Unique Bank of Rajasthan : राजस्थान के एक आदिवासी गाँव की महिलाओं ने बिना किसी पुरुष की मदद से अपना बैंक चलाकर इतिहास रच दिया है। यह बैंक करोड़ों का टर्नओवर कर रहा है और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रहा है।

Unique Bank of Rajasthan : डूंगरपुर जिले के सुदूर आदिवासी क्षेत्र बरबोदनिया गांव में महिलाएं एक ऐसी आर्थिक क्रांति की इबारत लिख रही हैं, जो पूरे देश के लिए मिसाल बन गई है। यहां कोई बड़ी इमारत नहीं, कोई महंगी डिग्रियां नहीं, लेकिन आत्मनिर्भरता और आत्मबल से खड़ा हुआ एक 'महिला मिनी बैंक' है, जिसे पूरी तरह महिलाएं चला रही हैं।

बैंक में कैशियर, मैनेजर से लेकर अध्यक्ष तक सभी महिलाएं

यह बैंक पुरुषों के बिना चलता है, और बड़ी बात यह है कि इसकी जरूरत भी नहीं समझी गई। बैंक में कैशियर, मैनेजर से लेकर अध्यक्ष तक सभी जिम्मेदारियां महिलाएं ही संभालती हैं। पुरुषों का इस बैंक में खाता तक नहीं खोला जाता, क्योंकि यह सिर्फ महिलाओं के लिए है।

बैंक में करोड़ों का टर्नओवर और कोई डिफाल्टर नहीं

साल 2002 में मात्र कुछ महिलाओं की बचत से शुरू हुआ यह बैंक अब करोड़ों का टर्नओवर कर रहा है। यह बैंक सहकारी समिति अधिनियम के तहत पंजीकृत है और इसमें आज 1700 से अधिक महिला खाताधारक हैं। सबसे बड़ी बात है कि कोई डिफॉल्टर तक नहीं है।

सीमा भगत और गजरा एकोत

ये दो नाम इस क्रांति की आधारशिला हैं, जो शुरुआत से ही इस बैंक के संचालन में सक्रिय हैं। दोनों ने मिलकर पहले एक महिला बचत समूह शुरू किया था, जिसे 6 महीने बाद महिला मिनी बैंक का रूप दिया गया।

642 बचत खाते, 666 आरडी और 429 एफडी खाते

इस बैंक में वर्तमान में 642 बचत खाते, 666 आरडी और 429 एफडी खाते हैं। अब तक 213 महिलाओं को लगभग 40 लाख रुपये से अधिक का ऋण दिया जा चुका है। बैंक की कुल जमा राशि 2 करोड़ रुपये से अधिक है और हर महीने औसतन 20 लाख रुपये का टर्नओवर होता है।

यह बैंक कई ऊंचाइयों को छू रहा

इस बैंक का संचालन अब एक पक्के भवन से हो रहा है, जहां सभी कार्यप्रणालियां आधुनिक तरीके से चलाई जाती हैं। समिति की वर्तमान अध्यक्ष शांतिदेवी पुंजोत हैं, जिनके नेतृत्व में यह संस्था और भी ऊंचाइयों को छू रही है।

यह बैंक महिला सशक्तिकरण का जीता-जागता उदाहरण

बरबोदनिया की यह महिला बैंकिंग व्यवस्था सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण का जीता-जागता उदाहरण है। यह साबित करता है कि अगर महिलाओं को अवसर और नेतृत्व का मंच मिले, तो वे गांवों से भी बदलाव की बड़ी लहर पैदा कर सकती हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट