पुलिसवाले ने अपराधी को पकड़ने के लिए निकाली ऐसी गजब जुगाड़, ADG ने दी शाबाशी तो SP ने किया सैल्यूट

राजस्थान में लगातार अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अपराधियों को पकड़ने में पुलिस भी नाकाम होते हुए दिख रही है। इसी बीच एक कांस्टेबल ने बदमाश को पकड़ने की ऐसी जुगाड़ निकाली की एडीजी से लेकर एसपी तक सिपाही की तारीफ करने लगे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 29, 2023 9:44 AM IST

जयपुर. भरतपुर पुलिस के जवान हैं ये और नाम है रामवतार। इनके काम की तारीफ हो रही है। तारीफ करने वालों में एडीजी दिनेश एमएन भी शामिल है। एमएन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रामवतार की फोटो शेयर की है और उन्हें शाबाशी दी है। उनकी शबाशी के बाद एसपी भरतपुर, श्याम सिंह ने भी रामवतार को प्रशंसा पत्र दिया है और अच्छे काम की पीठ ठोकी है। रामवतार ने काम ही ऐसा किया है।

पुलिस को मिले अलग-अलग टास्क

Latest Videos

दरअसल भरतपुर समेत पूरे राजस्थान में इन दिनों अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने हल्ला बोल रखा है। चुन चुन कर अपराधी तलाशे जा रहे हैं, नये हो या पुराने। सभी को हवालात में ठूंसा जा रहा है। पूरे राजस्थान के पुलिस बेड़े को इन दिनों यही काम दे रखा है और इसका असर ये है कि दस दिन में ही चार हजार से भी ज्यादा अपराधी हवालातों में ठूंस दिए गए हैं। इस दौरान हर पुलिसकर्मी को अलग अलग टास्क दिए गए हैं।

अफसरों ने देसी जुगाड़ की जमकर तारीफ

ऐसा ही टास्क भरतपुर जिले के सिपाही रामवतार को भी मिला। वारंटी और फरार बदमाशों को पकडने की जिम्मेदारी मिली। तलाश शुरू की गई तो कई महीनों से फरार चल रहा एक वारंटी बदमाश मिल गया। उसे दबोच लिया। अब रामवतार अकेले थे, थाने से स्टाफ मांगा तो नहीं मिला। पता चला और स्टाफ भी अपने अपने टास्क पर है। ऐसे में रामवतार ने वारंटी को अपने गमछे से अपने सीने पर ही बांध लिया और उसे थाने लाकर हवालात में बंद कर दिया। किसी ने इसकी पिक्चर ले ली और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। पिक्चर अफसरों तक पहुंची तो अफसरों ने देसी जुगाड़ की जमकर तारीफ की।

Share this article
click me!

Latest Videos

'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह