पहले अतीक अहमद को राजस्थान के कोटा थाने लेकर गई थी UP पुलिस, अचानक रोका था काफिला...खुला सीक्रेट

Published : Mar 29, 2023, 12:30 PM ISTUpdated : Mar 29, 2023, 12:37 PM IST
atiq ahmed news

सार

उमेश पाल किडनैपिंग केस में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। वह इस वक्त यूपी की जेल में सलाखों के पीछे है। लेकिन अतीक को गुजरात के साबरमती से प्रयागराज ले जाने से पहले पुलिस उसे राजस्थान के कोटा पुलिस थाने लेकर गई थी।

कोटा (राजस्थान). अतीक अहमद को फिर से साबरमती जेल ले जाया जा रहा है। यूपी में प्रयागराज उसे लाया गया था दो दिन पहले। कल उसे सजा सुनाई गई और आज उसे फिर से साबरमती जेल के लेकर यूपी पुलिस का काफिला रवाना हो गया। यूपी और गुजरात के बीच में राजस्थान का भी बड़ा इलाका पड़ता है और इसी इलाके से आज सवेरे यूपी पुलिस की गाड़ियां अतीक को लेकर गुजरती दिखाई दीं।

बुलेट प्रूफ जैकेट पहने यूपी पुलिस अतीक उतारकर थाने ले गई

लेकिन अचानक यूपी पुलिस का काफिला पुलिस थाने में घुस गया। पुलिस अचानक एक्टिव हो गई। थाने के दरवाजे पर पुलिस तैनात कर दी गई । बुलेट प्रूफ जैकेट पहने यूपी पुलिस की कमांडोज नीचे उतरे , अतीक को नीचे उतारा गया और सीधे उसे थाने ले जाया गया। अतीक की सूचना पर थाने के बाहर भारी भीड़ लग गई। मीडिया को भी थाने में जाने की अनुमति नहीं मिली। यह कोटा जिले का अनंतपुरा थाना था।

इस वजह से राजस्थान के थाने में गया था अतीक

थाने में करीब पौने घंटा तक रुकने के बाद यूपी पुलिस का काफिला अतीक अहमद को लेकर फिर से रवाना हो गया। अनंतपुरा थाना पुलिस ने बाद में मीडिया को जानकारी दी कि रिफ्रेशमेंट के लिए उसे थाने लेकर आया गया था। उच्च अधिकारियों के निर्देश थे। थाने में अतीक को जो भी दिया गया उसे पहले यूपी पुलिस ने चैक किया। उसके बाद अतीक को भारी सुरक्षा में फिर से साबरमती के लिए ले जाया गया। यूपी पुलिस का काफिला कोटा, बूंदी, उदयपुर और डूंगरपुर होता हुआ गुजरात के साबरमती तक आज रात तक पहुंच सकता है।

ऐसे यूपी पुलिस अतीक को फिल्मी विलेन की तरह गुजरात से लाई

बता दें कि इस वक्त अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में पेश करने के बाद सलाखों के पीछे आजीवन कारावासक की सजा काट रहा है। अतीक को सोमवार को ही साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था। उसे एकदम फिल्मी गैंग्स्टर या विलने वाले अंदाज में पुलिस लेकर आई थी। जहां अहमदाबाद से STF टीम रविवार शाम 5:45 बजे निकली थी, जो सोमवार शाम 5:30 बजे प्रयागराज की नैनी जेल पहुंची। इस दौरान यूपी पुलिस की कारों का काफिला एमपी-राजस्थान और गुजरात में करीब 8 जगह रुका। साबरमती से लेकर प्रयागराज तक अतीक को लाने में करीब 24 घंटे का वक्त लगा। इस बीच 1300 किलोमीटर का सफर तय किया गया

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी