उम्र सिर्फ 3 साल-नाम राजा, मनचाही कीमत देकर हर कोई इसे खरीदना चाहता...पूरे देश में खासियत के चर्चे

Published : Mar 29, 2023, 11:31 AM IST
churu news Unique buffalo in  three year old won in national championship

सार

राजस्थान के चुरू जिले में एक तीन साल का भैंसा इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे देखने और खरीदने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। हाल ही में राजस्थान चैंपियनशिप में यह भैंसा बुल नंबर वन बना था।

सीकर (राजस्थान). आए दिन हम खबरें पढ़ते हैं कि हरियाणा में कोई भैंस दिन में 35 लीटर से ज्यादा दूध देती है तो किसी भैंसे का स्पर्म करोड़ों रूपए का बिकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान में केवल 3 साल का एक ऐसा भैंसा है। जिसके देश भर में चर्चे हो रहे हैं। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। हर कोई इसे खरीदना चाहता है, लेकिन मालिक किसी भी कीमत पर बेचने को तैयार नहीं है। यह भैंसा राजस्थान के चुरू जिले में है।

चैंपियनशिप में पहले नंबर पर आया था ये अनोखा भैंसा

दरअसल. यह भैंसा राजस्थान के चुरू जिले के सादुलपुर तहसील के गांव बिसलाना में पवन कुमार जाट के घर पर है। जिसकी नस्ल मुर्रा झोटा है। इस भैंसे का नाम राजा है। हाल ही में पशुपालन विभाग की ओर से भरतपुर में आयोजित किए गए नेशनल लाइव स्टॉक मेले में 3 साल के भैंसे ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इतना ही नहीं भैंसा हरियाणा में भी एक मेले में पहला खिताब जीत चुका है उनमें राम इसके पहले राजस्थान चैंपियनशिप में यह भैंसा बुल नंबर वन बना था।

रोजाना डाइट पर खर्च होते 3 हजार...दो कर्मचारी करते हैं सेवा

इस भैंसे के मालिक पवन कुमार बताते हैं कि इसकी मां रोज करीब 25 किलो लीटर दूध देती है। इसके अलावा इस भैंसे में एक आम भैंसे से ज्यादा फुर्ति है। इसकी हर दिन की डाइट करीब 2 से 3 हजार रुपए की है। इतना ही नहीं भैंसे की केयर के लिए दो कर्मचारी भी लगाए हुए हैं जिनको हर महीने 7-7 हजार रुपए वेतन भी दिया जाता है। यह भैंसा रोजाना सैंपू और साबुन से नहाता है। इतना ही नहीं सुबह-शाम इसको घूमाने भी लेकर जाना पड़ता है। पवन कुमार बताते हैं कि कई बार उनके पास इस भैंसे को लेने के लिए कई ऑफर भी आए लेकिन उन्होंने नहीं बेचा।

 

राजस्थान के चुरू जिले में एक तीन साल का भैंसा इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे देखने और खरीदने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। हाल ही में राजस्थान चैंपियनशिप में यह भैंसा बुल नंबर वन बना था।यह भी पढ़ें-अनोखा भैंसा: जिसके आते ही करोड़पति बन जाता है मालिक, कई लग्जरी कार और बंगलों से है महंगा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी
Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप