एक तरफ राजस्थान में दूसरी बार अपनी सरकारी की वापसी के लिए सीएम अशोक गहलोत जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके मंत्री विवाद पैदा करने में पीछ नहीं हट रहे हैं। अब खेल मंत्री अशोक चांदना ने एक अफसर को जान से मारने की धमकी दी है।
जयपुर. अपने बयानों को लेकर हमेशा से विवादों में रहने वाले प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना एक बार फिर विवादों में आ चुके हैं। इस बार उन्होंने फॉरेस्ट विभाग के एक अधिकारी को भरी सभा में खुली धमकी दी है। मंत्री ने फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी को तो यहां तक कह दिया कि जिस दिन मौका मिलेगा एक ही दिन में ऊपर से नीचे तक पूरी जान निकाल दूंगा।
तू मेरे क्षेत्र में काम में अड़ंगा डालता हे...देख तेरा क्या करता हूं
दरअसल बूंदी में सरकार की योजनाओं की समीक्षा की बैठक चल रही थी। इसी दौरान बैठक में खेल मंत्री अशोक चांदना ने डीएफओ टी मोहनराज पर समय पर काम नहीं करने का आरोप लगाया। मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि यह अधिकारी तो एहसान फरामोश है जो मेरे ही विधानसभा क्षेत्र में ही काम में अड़ंगा डालता है। जिस दिन मौका मिलेगा उसे ब्याज समेत वापस ले लूंगा। मंत्री ने कहा कि एक ही दिन में ऊपर से नीचे तक पूरी जान निकाल दूंगा।
मंत्री ने कहा-गलती नहीं...आप आग के ढेर पर हो
मंत्री चांदना ने मोहनराज को कहा कि आप आग के ढेर पर बैठे हो। फिर भी काम नहीं कर रहे हो जिस दिन मौका मिलेगा आग लगा देंगे। मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मैंने पहले आपको कभी फोन नहीं किया लेकिन मुझे सब पता है कि आप काम क्यों रोकते हो।
पहले भी ऐसे कांड कर चुके हैं मंत्रीजी
आपको बता दें कि मंत्री अशोक चांदना इससे पहले भी एक बयान को लेकर विवादों में आए थे। जब उन्होंने सीएम गहलोत को कहा था कि सचिवालय का एक आईएएस अफसर भले ही एक सरकारी कर्मचारी हो लेकिन हम से ज्यादा काम करने के अधिकार तो उसके पास है। ऐसे में उसे ही मंत्री क्यों न बना दें। बता दें कि सरकार की तमाम समाझाने के बाद भी मंत्रीजी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं।