
अजमेर. पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान लगातार तरक्की कर रहा है। यहां विदेश से भी काफी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। अब इन्हीं पर्यटकों की सुख सुविधा में चार चांद लगने वाले हैं। आपको बता दे कि राजस्थान में पुष्कर विदेशी पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह है। यही प्रदेश सरकार दो फोरलेन सड़क बनाने जा रही है। जिसमें पहली सड़क अजमेर से फॉयसागर, दूसरी सड़क खरेखड़ी होते हुए पुष्कर और फिर पुष्कर से नौसर होते हुए अजमेर और किशनगढ़ से खोड़ा गणेश मंदिर तक होगी।
24 किलोमीटर लंबी और 145 करोड़ होगी लागत
सार्वजनिक निर्माण विभाग इसका निर्माण करवाएगा, जिसकी कुल लागत 145 करोड़ रुपए होगी। इसका काम दो चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में 24 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा जिसकी लागत करीब 100 करोड रुपए होगी। वहीं दूसरे चरण में 19 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा जिसकी लागत 45 करोड़ के लगभग होगी। खोड़ा गणेश मंदिर से किशनगढ़ तक की इस सड़क का काम रिंग रोड की तरह होगा। बता दें कि प्रदेश सरकार की इस योजना से लाखों लोगों की मुश्किलें दूर होंगी। 4 से 6 घंटे का सफर सड़क बनने के बाद 3 से 4 घंटे में आसानी से तय होगा।
जानिए कब तक बनेगी पुष्कर तक सड़क
दोनों सड़क का निर्माण एक से डेढ़ साल में पूरा होगा। इसके सफर में न केवल लोगों का समय बचेगा बल्कि बेहतरीन सफर का एहसास होगा। माना जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पुष्कर जिसे धार्मिक नगरी भी कहा जाता है वह काफी पसंद है। ऐसे में वह विकास के कार्य लगातार करवाए जा रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।