राजस्थान में बन रही ऐसी शानदार सड़क, जिससे विदेशी पर्यटकों को भी फायदा

विदेशी पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह और राजस्थान की धार्मिक नगरी पुष्कर में सरकार बेहतरीन सड़क बनाने जा रही है। जिसकी कुल लागत 145 करोड़ रुपए होगी। पहले चरण में 24 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा जिसकी लागत करीब 100 करोड रुपए होगी।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 2, 2024 11:17 AM IST

अजमेर. पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान लगातार तरक्की कर रहा है। यहां विदेश से भी काफी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। अब इन्हीं पर्यटकों की सुख सुविधा में चार चांद लगने वाले हैं। आपको बता दे कि राजस्थान में पुष्कर विदेशी पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह है। यही प्रदेश सरकार दो फोरलेन सड़क बनाने जा रही है। जिसमें पहली सड़क अजमेर से फॉयसागर, दूसरी सड़क खरेखड़ी होते हुए पुष्कर और फिर पुष्कर से नौसर होते हुए अजमेर और किशनगढ़ से खोड़ा गणेश मंदिर तक होगी।

24 किलोमीटर लंबी और 145 करोड़ होगी लागत

सार्वजनिक निर्माण विभाग इसका निर्माण करवाएगा, जिसकी कुल लागत 145 करोड़ रुपए होगी। इसका काम दो चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में 24 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा जिसकी लागत करीब 100 करोड रुपए होगी। वहीं दूसरे चरण में 19 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा जिसकी लागत 45 करोड़ के लगभग होगी। खोड़ा गणेश मंदिर से किशनगढ़ तक की इस सड़क का काम रिंग रोड की तरह होगा। बता दें कि प्रदेश सरकार की इस योजना से लाखों लोगों की मुश्किलें दूर होंगी। 4 से 6 घंटे का सफर सड़क बनने के बाद 3 से 4 घंटे में आसानी से तय होगा।

जानिए कब तक बनेगी पुष्कर तक सड़क

दोनों सड़क का निर्माण एक से डेढ़ साल में पूरा होगा। इसके सफर में न केवल लोगों का समय बचेगा बल्कि बेहतरीन सफर का एहसास होगा। माना जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पुष्कर जिसे धार्मिक नगरी भी कहा जाता है वह काफी पसंद है। ऐसे में वह विकास के कार्य लगातार करवाए जा रहे हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हाथरस हादसा: SIT ने जांच में किसको ठहराया जिम्मेदार? न्यायिक जांच आयोग की टीम भी पहुंचेगी
Anant Ambani and Radhika Merchant’s Sangeet : Salman-Dhoni से लेकर नेहा शर्मा तक ये लोग रहे शामिल
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय दल से बातचीत की
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
Assam Flood: असम में बाढ़ ने मचाई तबाही...52 लोगों की मौत, 21 लाख से ज्यादा प्रभावित