
जयपुर/ गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम जिले में रविवार रात एक कार और कैंटर की भिड़ंत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि इसमें गाड़ी में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए। यह सभी लोग एक गाड़ी में सवार थे जो अपने परिवार के सदस्य की अस्थियां विसर्जित करके वापस राजस्थान लौट रहे थे।
राजस्थान के नीमकाथाना का रहने वाला था परिवार
हादसा गुरुग्राम में कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर हुआ। जिसमें राजस्थान के नीमकाथाना जिले के रहने वाले बृजेश कौशिक, उनकी पत्नी सुनीता, मां कमला देवी और भाभी किरण की मौत हो गई। गाड़ी में सवार हिमांशु और आकाश घायल हो गए। जो सगे भाई हैं।
अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित कर लौट रहा था परिवार
करीब 5 दिन पहले बृजेश के पिता रूढमल का निधन हो गया जो सरकारी नौकरी से रिटायर हो चुके थे। इनकी अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित करने के लिए ही उनके परिवार के लोग दो गाड़ियों से हरिद्वार गए थे। उनकी गाड़ी के ड्राइवर ने सामने चल रहे कैंटर को ओवरटेक करने की कोशिश की तो यह पूरा हादसा हुआ। इसके बाद गाड़ी ने कई बार पलटी खाई।
बुजुर्ग की अस्तियों के साथ वह भी चले गए
मृतक बृजेश कौशिक कपड़ा व्यापारी है। जब यह हादसा हुआ तो उनके परिवार के लोगों की दूसरी गाड़ी पीछे आ रही थी। जो घटनास्थल पर पहुंचे और उसके बाद क्षतिग्रस्त कार में सवार सभी को अस्पताल जहां चार को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इन सभी का अंतिम संस्कार नीमकाथाना के इनके पैतृक गांव हसामपुर में होगा। परिजनों ने बताया कि परिवार में बुजुर्ग की मौत होने पर सबने सोचा कि बुजुर्ग ने इतने साल हमारे साथ बिताए हैं तो ऐसे में क्यों न उनकी अस्थियां विसर्जित करने सभी लोग चले। लेकिन उन्हें पता नहीं था कि ऐसा कुछ होगा...
राजस्थान के करौली में भयंकर हादसा: 9 लोगों की मौत, गाजर-मूली की तरह कटकर सड़क पर बिखरीं लाशें
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।