राजस्थान के करौली में भयंकर हादसा: 9 लोगों की मौत, गाजर-मूली की तरह कटकर सड़क पर बिखरीं लाशें

Published : Jul 01, 2024, 06:58 PM ISTUpdated : Jul 01, 2024, 07:23 PM IST
big accident in Karauli

सार

राजस्थान के करौली में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। जहां सवारियों से भरी एक बोलेरो और ट्रक तेज रफ्तार में टकरा गए। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई घायल हुए हैं।

करौली. राजस्थान के करौली जिले में भयंकर सड़क हादसा हुआ है । अभी कुछ देर पहले हुए इस सड़क हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है । पूरे जिले की पुलिस स्थानीय लोग और अन्य मददगार घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं। यह सड़क हादसा उस समय हुआ जब हाईवे पर सवारियों से भरी हुई एक बोलेरो को सामने से आ रहे ट्रक में भयंकर रूप से टक्कर मार दी । दोनों वाहन तेज थे। इस टक्कर के बाद बोलेरो में बैठे हुए लोग गाजर मूली की तरह कट गए , कुछ लोग सड़क पर आगे मरने वालों में महिलाएं भी शामिल है ।

बोलेरों में सवार थे 14 लोग, 9 की हो चुकी मौत

पुलिस ने बताया सोमवार शाम करीब 5:00 बजे करौली - मंडरायल मार्ग पर डूडा पूरा गांव के नजदीक यह सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है बोलेरो में 14 लोग सवार थे। उनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। 9 में से पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, चार अन्य को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई ।

करौली कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे

करौली जिले के कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।‌ स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया दोनों वाहनों की टक्कर की आवाज इतनी तेज थी मानो कोई धमाका हुआ हो, इस एक्सीडेंट के बाद बोलेरो इतनी ज्यादा पिचक गई कि उसमें सवार लोगों को बोलेरो के पुर्जे काटकर बाहर निकल गया है । माना जा रहा है सभी लोग एक ही परिवार के हैं । हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं की जा सकी है।

यह भी पढ़ें-एक्सीडेंट में कट चुके दोनों पैर, फिर भी 12वीं बार अमरनाथ यात्रा पर, दिल छू लेगी कहानी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट