राजस्थान के करौली में भयंकर हादसा: 9 लोगों की मौत, गाजर-मूली की तरह कटकर सड़क पर बिखरीं लाशें

राजस्थान के करौली में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। जहां सवारियों से भरी एक बोलेरो और ट्रक तेज रफ्तार में टकरा गए। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई घायल हुए हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 1, 2024 1:28 PM IST / Updated: Jul 01 2024, 07:23 PM IST

करौली. राजस्थान के करौली जिले में भयंकर सड़क हादसा हुआ है । अभी कुछ देर पहले हुए इस सड़क हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है । पूरे जिले की पुलिस स्थानीय लोग और अन्य मददगार घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं। यह सड़क हादसा उस समय हुआ जब हाईवे पर सवारियों से भरी हुई एक बोलेरो को सामने से आ रहे ट्रक में भयंकर रूप से टक्कर मार दी । दोनों वाहन तेज थे। इस टक्कर के बाद बोलेरो में बैठे हुए लोग गाजर मूली की तरह कट गए , कुछ लोग सड़क पर आगे मरने वालों में महिलाएं भी शामिल है ।

बोलेरों में सवार थे 14 लोग, 9 की हो चुकी मौत

पुलिस ने बताया सोमवार शाम करीब 5:00 बजे करौली - मंडरायल मार्ग पर डूडा पूरा गांव के नजदीक यह सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है बोलेरो में 14 लोग सवार थे। उनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। 9 में से पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, चार अन्य को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई ।

करौली कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे

करौली जिले के कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।‌ स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया दोनों वाहनों की टक्कर की आवाज इतनी तेज थी मानो कोई धमाका हुआ हो, इस एक्सीडेंट के बाद बोलेरो इतनी ज्यादा पिचक गई कि उसमें सवार लोगों को बोलेरो के पुर्जे काटकर बाहर निकल गया है । माना जा रहा है सभी लोग एक ही परिवार के हैं । हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं की जा सकी है।

यह भी पढ़ें-एक्सीडेंट में कट चुके दोनों पैर, फिर भी 12वीं बार अमरनाथ यात्रा पर, दिल छू लेगी कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

हाथरस हादसे की जांच करने मौके पर पहुंची आयोग की टीम, मीडिया को दूर रहने का निर्देश
टोंक: गलत ले लिया... अरे बाप रे कहते रह गए लोग और पानी में समां गया ट्रक, Shocking Video
PNB समेत 5 बैकों पर RBI ने गिराई गाज, लगाया तगड़ा जुर्माना । Reserve Bank Of India
हाथरस कांड के बाद पहली बार कैमरे के सामने आया 'भोले बाबा' । Narayan Sakar Hari
Prayagraj: प्रिसिंपल की कुर्सी हथियाने का सबसे लेटेस्ट तरीका! महिला को उठाकर बाहर फेंका