दूल्हे की पहल देख खुशी से रो पड़ा हर मेहमान, लोगों ने कहा- किस्मत से मिलता है ऐसा दामाद

दहेज के कारण कई महिलाएं सुसाइड कर लेती हैं तो कई लोग तो दहेज नहीं मिलने के कारण शादी ही तोड़ देते हैं। लेकिन राजस्थान के सीकर में सरकारी नौकरी करने वाले एक दूल्हे ने ऐसी पहल की है कि खुशी से हर मेहमान रो पड़ा। सभी ने कहा-किस्मत से मिलता है ऐसा दमाद…

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 1, 2024 12:14 PM IST / Updated: Jul 01 2024, 06:22 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है । सीकर जिले के दाता रामगढ़ क्षेत्र में रहने वाले दूल्हे जय नारायण जाखड़ ने जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली अनीता वर्मा से शादी की है।‌ दूल्हा पीडब्ल्यूडी विभाग में सरकारी नौकर है । जबकि दुल्हन पोस्ट ग्रेजुएट कर चुकी है और अपने माता-पिता की इकलौती संतान है।

दूल्हे के विचार सुनकर हर किसी को हुआ गर्व

दूल्हे जय नारायण का कहना था कि अनीता के माता-पिता ने उसे पढ़ा लिखा कर इतना बड़ा किया है और उसके हर काम में उसका साथ दिया है । वह पोस्ट ग्रैजुएट्स कर चुकी है और गवर्नमेंट जॉब्स की तैयारी कर रही है।‌ वह इतनी होशियार है कि जल्द ही उसे जाब मिल भी जाएगी ।

पूरे राजस्थान में इस शादी की चर्चा

दूल्हे ने कहा कि इस शादी में वह कोई दहेज नहीं लेगा । शगुन के तौर पर ₹1 और नारियल दिया गया है । दूल्हे ने यह भी कहा कि उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य अनीता का सम्मान करते हैं ।‌यही कारण है कि वह चाहते हैं अनीता का नंबर गवर्नमेंट जॉब्स में आ जाए और वह अपनी सैलरी कुछ समय के लिए अपने माता-पिता को दें। ताकि उन्हें अपनी बेटी की मेहनत और उनके द्वारा किए गए कामों का उचित फल मिले।  इस शादी में विधायक भी मौजूद थे । उन्होंने दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद दिया । जयपुर में ही नहीं पूरे राजस्थान में इस शादी की चर्चा हो रही है।

दूल्हे की यह पहले इनके लिए सबक

दूल्हे जय नारायण जाखड़ की यह पहल ऐसे दूल्हे और लोगों के लिए सबक है जो दहेज के लोभ में शादी तोड़ देते हैं। या फिर दहेज नहीं मिलने की वजह से महिलाओं को प्रताड़ित करते हैं। ऐसे लोगों के कारण रोजाना कई महिलाएं सुसाइड कर लेती हैं या तो उनको मार दिया जाता है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Assam Flood: असम में बाढ़ ने मचाई तबाही...52 लोगों की मौत, 21 लाख से ज्यादा प्रभावित
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
Uttarakhand में फंसे कांवड़ियों के लिए भगवान बनकर पहुंची SDRF #Shorts
हाथरस हादसा: SIT ने जांच में किसको ठहराया जिम्मेदार? न्यायिक जांच आयोग की टीम भी पहुंचेगी
हाथरस हादसा: चढ़ावा ना लेने वाला नारायण साकार कैसे बना करोड़ों का मालिक