कोचिंग करने के लिए दूसरे शहरों में पढ़ाई करने जा रहे स्टूडेंट्स का सुसाइड करने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राजस्थान के सीकर जिले में कोचिंग करने आए स्टूडेंट्स ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है।
सीकर. राजस्थान के सीकर में उद्योग नगर इलाके में एक ही दिन में सुसाइड के दो मामले सामने आए हैं। यहां एक दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र और नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को मोर्चरी में रखवाया है।
गुरुकृपा कैरियर इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट
दोनों ही स्टूडेंट गुरुकृपा कैरियर इंस्टिट्यूट के हैं। पहले तो इंस्टिट्यूट के आस्था स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं कक्षा के छात्र शैलेश ने हॉस्टल में कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जो 29 जून को ही सीकर में पढ़ने के लिए आया था।
नीट की तैयारी करने आए था स्टूडेंट
वहीं दूसरी घटना गुरु कृपा कैरियर इंस्टिट्यूट की आस्था अकैडमी के पीछे स्थित मकान की है। यहां जयपुर के हिंगोनिया इलाके का रहने वाला विशाल 26 जून को सीकर में नीट की तैयारी के लिए एडमिशन लिया और मकान में अपने छोटे भाई के साथ किराए पर रहना शुरू किया।
कोटा में भी बढ़े सुसाइड के केस
आपको बतादें कि कोचिंग का हब कहे जाने वाले कोटा राजस्थान में भी सुसाइड के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अधिकतर स्टूडेंट पढ़ाई का प्रेशर अधिक हो जाने के कारण सुसाइड कर लेते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है घरवालों ने उन्हें जिस उम्मीद से बाहर भेजा है। वे उस पर खरे नहीं उतर पाए। ऐसे में जरूरत है कि वे हिम्मत से काम लें। अगर इस बार सफल नहीं हो पाए तो अगली बार फिर प्रयास कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : खूबसूरती में किसी हिरोईन से कम नहीं है राजस्थान की ये महिला अफसर
पलंग की निवार से लगाई फांसी
विशाल ने आज सुबह कमरे में पलंग की निवार से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। हालांकि दोनों के पास से ही किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। माना जा रहा है कि स्टूडेंट का यहां मन नहीं लगा हो ऐसे में उन्होंने सुसाइड किया।
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन होगा NEET एग्जाम!, पेपर लीक मामले में मचे हंगामे के बीच सरकार ले सकती है बड़ा फैसला