दो मर्दों से संबंध बनाती थी एक शादीशुदा औरत, हवस मिटाने के लिए कर दिया कांड

एक शादीशुदा औरत के दो मर्दों से संबंध थे। अपनी हवस मिटाने के लिए औरत ने दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर बड़ा कांड कर दिया। क्योंकि वह अपने प्यार के बीच में किसी को नहीं आने देना चाहती थी।

subodh kumar | Published : Jul 1, 2024 5:19 AM IST / Updated: Jul 01 2024, 11:02 AM IST

भिवाड़ी. राजस्थान के भिवाड़ी इलाके में बीते दिनों सिक्योरिटी गार्ड के मर्डर मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके दो प्रेमियों को गिरफ्तार किया है। सिक्योरिटी गार्ड की हत्या इन्होंने केवल इसलिए की क्योंकि इनके अफेयर में वह बाधा बन रहा था।

सड़क किनारे मिली थी लाश

पुलिस के अनुसार 28 जून को रात रामबास झोपड़ी के नजदीक सड़क किनारे एक लाश पड़ी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तो वहां लाश की गर्दन पर धारदार हथियार से वार करने का निशान था। पुलिस को मौके से ही एक स्कूटी की नंबर प्लेट मिली जिस पर भी खून लगा हुआ था।

बिना नंबर की स्कूटी और मिले सबूत

उससे थोड़ा दूरी पर ही एक तौलिया भी रखा हुआ था। तोलिया पर भी खून के दाग थे, पुलिस ने जब धीरे-धीरे इलाके में तलाशी लेना शुरू किया तो पुलिस को मौके से एक बिना नंबर की स्कूटी सहित अन्य कई सबूत मिले। पुलिस ने जब स्कूटी की नंबर प्लेट के आधार पर मालूम किया तो सामने आया कि स्कूटी मृतक इंद्रपाल पुत्र कृष्ण कुमार जाट निवासी सिरसा की है।

कॉल डिटेल से हुआ खुलासा

पुलिस ने जब इंद्रपाल की कॉल डिटेल चेक की तो उसमें आखिरी कॉल कुलदीप का आया हुआ था। पुलिस कुलदीप की तलाश में उसके गांव फरीदाबाद की तरफ गई तो वहां पता चला कि कुलदीप और इसका एक साथी बालाकांत कई दिनों से फरार है। वही इंद्रपाल की पत्नी शशि भी फरार थी। इसके बाद पुलिस ने तीनों को एक फ्लैट से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें : खूबसूरती में किसी हिरोईन से कम नहीं है राजस्थान की ये महिला अफसर

इंद्रपाल का ऐसे किया मर्डर

पुलिस के अनुसार बालाकांत और कुलदीप दोनों का ही इंद्रपाल की पत्नी शशि के साथ अवैध संबंध था। ऐसे में कुलदीप उनके बीच में कोई दिक्कत नहीं करें इसलिए उन्होंने कुलदीप का मर्डर करने की सोची। इंद्रपाल के मर्डर के पहले से ही उसकी पत्नी फरार हो गई थी। ऐसे में कुलदीप और बालाकांत ने उसे कहा कि वह एक बाबा को जानते हैं जो बता देगा की उसकी पत्नी कहां पर है। इसके बाद दोनों ने सुनसान रास्ते पर ले जाकर इंद्रपाल का मर्डर कर दिया।

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन होगा NEET एग्जाम!, पेपर लीक मामले में मचे हंगामे के बीच सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kedarnath Avalanche : केदारनाथ में ढह गया बर्फ का पहाड़, घबराकर भागे यात्री!
BJP: UP–महाराष्ट्र में इस वजह से खिसका भाजपा का जनाधार, समीक्षा में सामने आई यह सबसे बड़ी वजह
Ravindra Jadeja:Virat के बाद जडेजा ने भी लिया टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास,कही दिल छू लेने वाली बात
कथावाचक Pradeep Mishra को नाक रगड़कर क्यों मांगनी पड़ी माफी? राधा रानी विवाद की पूरे देश में चर्चा
Sanjay Singh : Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ INDIA गठबंधन ने बनाया मास्टर प्लान