
जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को बड़ी सौगत दी है। जिसके तहत किसानों के खाते में 1000 रुपए आए हैं। ये राशि प्रदेश के 65 लाख किसानों के खाते में 30 जून को आनलाइन ट्रांसफर की गई है। जिसके तहत सरकार ने 650 करोड़ रुपए ट्रांसफर किये हैं।
650 करोड़ रुपए किये ट्रांसफर
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने 30 जून को राजस्थान में मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत पहली किश्त के रूप में करीब 65 लाख किसानों को 1000 रुपए प्रति किसान के मान से ट्रांसफर कर दिये हैं। ऐसे में आनलाइन माध्यम से करीब 650 करोड़ रुपए पहली किश्त के रूप में किसानों के खाते में ट्रांसफर किये गए हैं।
हर साल मिलेंगे 2000 रुपए
राजस्थान के टोंक में स्थित कृषि उपज मंडी में 30 जून को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की भौगोलिक परिस्थतियों एवं किसानों की कृषि संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किसानों को हर साल 2000 रुपए अतिरिक्त राशि के रूप में देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 65 लाख से अधिक पात्र किसानों को इसका फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें : खूबसूरती में किसी हिरोईन से कम नहीं है राजस्थान की ये महिला अफसर
अब 500 500 रुपए आएंगे
सहकारिता मंत्री ने बताया कि पहली किश्त के रूप में 1000 रुपए दे दिये हैं। अब दूसरी किश्त और तीसरी किश्त के रूप में किसानों के खाते में 500.500 रुपए ट्रांसफर किये जाएंगे। इस प्रकार तीन बार में किसानों के खाते में कुल 2000 रुपए किश्त पूरी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : बहुत खूबसूरत है आईपीएस शरण कांबले और आईएफएस सायली शिंदे की जोड़ी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।