एवरेस्ट चढाई करने वाली बेटी साइकिल से नापेगी दुनिया, 8 ऊंगली कट गईं, फिर भी नहीं रूकी

Published : Jun 30, 2024, 01:29 PM ISTUpdated : Jun 30, 2024, 01:37 PM IST
Mountaineer Nisha Gautam

सार

गुजरात की निशा गौतम साइकिल से निकली है दुनिया के सोलह नापने के लिए…। उसे इस काम में दो सौ दिन लगने वाले हैं। वह कल राजस्थान के पाली शहर में थीं तो कुछ संस्थाओं ने निशा का स्वागत किया। उसकी 10 में से 8 उंगली कट चुकी हैं, लेकिन जुनून कम नहीं हुआ। 

पाली. आपने सुना होगा शौक बड़ी चीज है..... सही सुना है। गुजरात की रहने वाली एक लड़की ने अपने शौक के आगे हाथों की दस अंगुलियों में से आठ अंगुलियां खो दीं, लेकिन शौक कम नहीं हुआ। पहले परिवार विरोध में था लेकिन अब बेटी के शौक के आगे वे लोग भी झुक गए और बेटी को सपोर्ट करने लगे हैं। हम बात कर रहे हैं तीस साल की निशा गौतम की जो साइकिल से निकली है दुनिया के सोलह बड़े देश नापने के लिए.....। उसे इस काम में दो सौ दिन लगने वाले हैं। वह कल राजस्थान के पाली शहर में थीं तो कुछ संस्थाओं ने निशा का स्वागत किया और फ्यूचर प्लान जाने.....।

पर्वतारोही निशा ने पर्यावरण सरंक्षण के लिए शुरू की यात्रा

पर्यावरण सरंक्षण के लिए यह यात्रा शुरू करने वाली निशा पर्वतारोही भी है। कुछ समय पहले एवरेस्ट की चढाई में बुरी तहर से मौसम की चपेट में आने के कारण कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था। उसके बाद जब होश आया तो पता चला कि हाथों की आठ अंगुलियां आधी काट दी गई हैं। साल 2023 मई के महीने की इस घटना का जिक्र करते हुए निशा ने कहा कि छह महीने तक इलाज के बाद भी अंगुलियां को नहीं बचाया जा सका। अब अपने जूनून को पूरा करने के लिए विशेष तरह की साइकिल डिजाईन की है निशा ने।

गुजरात की निशा 16 देशों की कर चुकी हैं यात्रा

निशा गुजरात के वडोदरा की रहने वाली है। वहीं से सोलह देशों की यात्रा पर निकली है। यात्रा दो सौ दिन के बाद लंदन जाकर पूरी होगी। लोगों को ग्‍लोबल वार्मिंग के लिए जागरुक करने निकलीं निशा गौतम अकेली नहीं हैं। निशा की टीम में उनके कोच निलेश बारोट व अश्विन गुप्‍ता और योगेश मल्‍होत्रा शामिल हैं। साइकिल के अलावा उनके पास एक कार भी है जिसमें मेडिकल और खाने - पीने के सामान समेत अन्य सामान हैं।

गजब! 26 बार फतेह कर चुके हैं माउंट एवरेस्ट की चोटी, जानें कौन हैं ये नेपाल के पर्वतारोही

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची