राजस्थान में मूसलाधार बारिश: सड़कों पर पानी का सैलाब, डूबने लगे घर और कारें!

Published : Jun 29, 2024, 07:24 PM IST
Rajasthan Monsoon Update

सार

राजस्थान के लिए अच्छी खबर है, शुरूआत में ही जमकर बारिश हो रही है। कई जिलों में इस कदर पानी बरस रहा है कि सड़कों से लेकर मकान तक डूबने लगे हैं। वहीं बारिश जनित हादसों के कारण पिछले तीन दिन में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। बीकानेर-भीलवाड़ा पानी-पानी।

बीकानेर. राजस्थान में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। जयपुर , बीकानेर , भरतपुर , नागौर , धौलपुर, भीलवाड़ा , जोधपुर समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है । धौलपुर जिले में कुछ ही घंटे में करीब 4 इंच बारिश दर्ज की गई है। बारिश के दौरान कई शहरों में पानी निकासी नहीं होने के कारण हालात बाद से बदतर होते जा रहे हैं। जोधपुर की तंग गलियों में इतना पानी भरा है कि लोगों के घर डूब गए हैं । यही हाल बीकानेर और जयपुर शहर की कुछ गलियों का हो रहा है।‌

भीलावाड़ा में बस स्टैंड से लेकर स्कूल-कॉलेज तक पानी ही पानी

भीलवाड़ा जिले के बस स्टैंड , हरी मार्ग, रामसनेही मार्ग, राम द्वारा , आदर्श विद्या निकेतन, माणिक्य मार्ग समेत कई इलाकों में करीब एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया है। वही भरतपुर के नजदीक डीग जिले के मुख्य बाजार में 2 घंटे की बारिश में इतना पानी आ गया कि दुकानों में पानी भर गया और एक से डेढ़ फीट तक पानी काफी देर तक जमा रहा।

नागौर में तो पानी से सड़क ही डूब गई...

वहीं नागौर जिले के मकराना , अलीपुर मार्ग और पुराने शहर में 1 घंटे के दौरान इतना पानी बरसा की करीब 2 फीट तक पानी सड़कों पर जमा हो गया। वही धौलपुर जिले के बसेड़ी मार्ग में आधा घंटे में इतनी बारिश हुई की 2 फीट तक पानी भर गया पानी चारों तरफ से निकासी बंद होने के कारण बढ़ता ही चला गया ।

जयपुर में भी जमकर हुई बारिश

शाम करीब 5:00 के बाद जयपुर के खातीपुरा , मालवीय नगर, मानसरोवर , प्रताप नगर जैसे क्षेत्रों में करीब आधा घंटे तक तेज बारिश हुई इस कारण जयपुर में भी कई जगहों पर जल भराव देखने को मिला है।

बारिश से 3 दिन में हुईं 5 लोगों की मौत

बारिश जनित हादसों के कारण पिछले तीन दिन में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें बच्चे भी शामिल हैं । लगभग सभी शहरों के पुराने इलाकों में बारिश का पानी भरने के कारण परेशानी बढ़ती जा रही है और नगर निगम, नगर निकाय, नगर परिषद के तमाम अधिकारियों की पोल खुल गई है।

 

यह भी पढ़ें-पहली बारिश ही न सह सका रामपथ: योगी सरकार ने अयोध्या के घोर लापरवाह छह अधिकारियों को किया सस्पेंड

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची