राजस्थान की सबसे खूबसूरत नगर निगम मेयर की अनूठी पहल: होली को लेकर सभी मेडम की कर रहे तारीफ

अपने काम के अनोखे अंदाज और खूबसूरती से चर्चा में रहने वाली राजस्थान की राजधानी यानि जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने होली को लेकर नई पहल की शुरूआत की है। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

जयपुर. राजस्थान की जयपुर की ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। कभी कोर्ट के मामले को लेकर तो अपने कभी इसी बयान को लेकर लेकिन इस बार सौम्या गुर्जर एक बार फिर चर्चा में है। चर्चा में रहने का कारण है। उनके द्वारा शुरू की गई अनूठी पहल....

हजारों पेड़ बचाने के लिए होली पर दे रही गोकाष्ठ

Latest Videos

हम सब जानते हैं कि होली का त्यौहार आने वाला है। होलिका दहन में जब एक जगह होली जलाई जाती है तो सैकड़ों किलो लकड़ियां काम में ली जाती है। इससे पर्यावरण को प्रदूषित होता ही है। साथ ही पेड़ों की संख्या भी कम होती है। नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने इसी को रोकने के लिए एक अनूठी पहल शुरुआत की है।

लोगों को दे रहीं शानदार संदेश

सौम्या गुर्जर अपने वार्ड क्षेत्रों में इस बार होली लकड़ियों से नहीं बल्कि गोकाष्ठ से दहन करने का संदेश दे रही है। इतना ही नहीं इसके लिए उन्होंने हिंगोनिया गौशाला से करीब 400 क्विंटल गोकाष्ठ भी लिया है। जिसे अब वार्ड में बांटने का काम शुरू किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक हर पार्षद को करीब डेढ़ सौ किलो गोकाष्ठ दिया जाएगा। जो बाद में इसे अपने वार्ड में लोगों को आवश्यकता अनुसार वितरित करेगा। ज्यादा आवश्यकता होने पर उसे और ज्यादा गोकाष्ठ मिल भी सकता है।

पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाया इस तरह का कदम

इस बारे में महापौर सौम्या गुर्जर का कहना है कि राजधानी सहित आसपास के इलाकों में एक तो वैसे ही पेड़ों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है। प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी यह चालू रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान