
जालोर, राजस्थान: जालोर जिले के सांचौर तहसील के हरियाली गांव में 18 फरवरी की रात जातिगत भेदभाव का चौंकाने वाला मामला सामने आया। दलित समाज के दूल्हे सुनील कुमार को जबरन घोड़ी से उतारने और बारात रोकने का आरोप बलवंत सिंह, महिपाल सिंह समेत 5 लोगों पर लगा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की सूचना मिलते ही जालोर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया और मामला दर्ज किया। जब यह खबर प्रशासन तक पहुंची, तो अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी पक्ष ने घोड़ी वापस लाकर माफी मांगी, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे को फिर से घोड़ी पर बिठाकर शादी की रस्म पूरी करवाई गई।
यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे राजस्थान में जातिगत भेदभाव पर बहस छिड़ गई। दलित संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।