राजस्थान के वंडर ब्रदर्स की देशभर में चर्चा: साथ पैदा हुए-साथ स्कूल गए, एक क्लास में नंबर भी एक जैसे

Published : May 23, 2024, 01:24 PM IST
Unique story of real twin brothers

सार

जुड़वा भाइयों की कहानी अभी तक आपने हिंदी फिल्मों सुनी होंगी। लेकिन राजस्थान के बाड़मेर से दो रियल स्टोरी सामने आई है। जो जुड़वा हैं, पैदा होने से लेकर पढ़ाई लिखाई और हर पसंद तक एक जैसी है। 

जयपुर. राजस्थान बोर्ड में कक्षा बारहवीं का परिणाम आने के बाद अब कक्षा दस का परिणाम जारी करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह तक यह भी जारी कर दिया जाएगा। लेकिन इस बीच बात बाहरवीं बोर्ड परीक्षाओं परिणाम की.....। आठ लाख साठ हजार से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी इस साल लेकिन इन दो बच्चों जैसी कहानी इनमें से किसी की नहीं है।

बाड़मेर के दो जुड़वां भाईयों की कहानी

हम बात कर रहे हैं बाड़मेर जिले के रहने वाले बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र में रहने वाले दो जुड़वां भाईयों की....। श्रेयांस और संकेत दोनो जुड़वां भाई हैं और बाहरवीं विज्ञान संकाय में दोनो साथ ही पढ़ रहे हैं। दोनो ने साथ ही परीक्षा दी और जब परिणाम आया तो दोनो की प्रतिशत के बीच सिर्फ एक प्रतिशत से भी कम नंबर का अंतर रहा। श्रेयांस के 93.40 और संकेत के 94.20 प्रतिशत नंबर आए हैं। नंबर की बात करें तो दोनो के नंबर में सिर्फ चार नंबर का ही अंतर है।

दोनो की पंसद एक है, दोनो के चेहरे के अलावा कपड़ों का साइज भी एक

माता और पिता.... नीरू और शिवप्रकाश का कहना है कि दोनो के जन्म के समय भी सिर्फ दो से तीन सेकंड का ही अंतर रहा था। कौन बड़ा है और कौन छोटा कहा नहीं जा सकता। जैसा फिल्मों में होता है..... वैसा हमारे घर में रोज होता है। दोनो की पंसद एक है, दोनो के चेहरे के अलावा कपड़ों की साइज भी एक सी है। दोनो अक्सर साथ ही बीमार पड़ते हैं और दोनो की खाने - पीने की पसंद भी एक सी है। दोनो की हॉबी भी एक जैसी ही है। कभी किसी समारोह में जाते हैं तो अक्सर एक से ही कपड़े पहनकर जाते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट