राजस्थान के वंडर ब्रदर्स की देशभर में चर्चा: साथ पैदा हुए-साथ स्कूल गए, एक क्लास में नंबर भी एक जैसे

जुड़वा भाइयों की कहानी अभी तक आपने हिंदी फिल्मों सुनी होंगी। लेकिन राजस्थान के बाड़मेर से दो रियल स्टोरी सामने आई है। जो जुड़वा हैं, पैदा होने से लेकर पढ़ाई लिखाई और हर पसंद तक एक जैसी है।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : May 23, 2024 7:54 AM IST

जयपुर. राजस्थान बोर्ड में कक्षा बारहवीं का परिणाम आने के बाद अब कक्षा दस का परिणाम जारी करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह तक यह भी जारी कर दिया जाएगा। लेकिन इस बीच बात बाहरवीं बोर्ड परीक्षाओं परिणाम की.....। आठ लाख साठ हजार से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी इस साल लेकिन इन दो बच्चों जैसी कहानी इनमें से किसी की नहीं है।

बाड़मेर के दो जुड़वां भाईयों की कहानी

हम बात कर रहे हैं बाड़मेर जिले के रहने वाले बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र में रहने वाले दो जुड़वां भाईयों की....। श्रेयांस और संकेत दोनो जुड़वां भाई हैं और बाहरवीं विज्ञान संकाय में दोनो साथ ही पढ़ रहे हैं। दोनो ने साथ ही परीक्षा दी और जब परिणाम आया तो दोनो की प्रतिशत के बीच सिर्फ एक प्रतिशत से भी कम नंबर का अंतर रहा। श्रेयांस के 93.40 और संकेत के 94.20 प्रतिशत नंबर आए हैं। नंबर की बात करें तो दोनो के नंबर में सिर्फ चार नंबर का ही अंतर है।

दोनो की पंसद एक है, दोनो के चेहरे के अलावा कपड़ों का साइज भी एक

माता और पिता.... नीरू और शिवप्रकाश का कहना है कि दोनो के जन्म के समय भी सिर्फ दो से तीन सेकंड का ही अंतर रहा था। कौन बड़ा है और कौन छोटा कहा नहीं जा सकता। जैसा फिल्मों में होता है..... वैसा हमारे घर में रोज होता है। दोनो की पंसद एक है, दोनो के चेहरे के अलावा कपड़ों की साइज भी एक सी है। दोनो अक्सर साथ ही बीमार पड़ते हैं और दोनो की खाने - पीने की पसंद भी एक सी है। दोनो की हॉबी भी एक जैसी ही है। कभी किसी समारोह में जाते हैं तो अक्सर एक से ही कपड़े पहनकर जाते हैं।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

भतीजे ने छुए पैर तो बुआ ने थपथपाई पीठ, मायावती ने फिर आकाश आनंद को दी बड़ी जिम्मेदारी
Sanjay Singh : 'अनशन पर बैठी आतिशी का मजाक बना रही बीजेपी, क्रूरता की कोई हो सकती है सीमा?' #shorts
CNG Price Hike News: CNG ने बढ़ा दी जनता की टेंशन, जानें अचानक क्यों बढ़ गए दाम|Petrol|Diesel
Sanjay Singh : 'अनशन पर बैठी आतिशी का मजाक बना रही बीजेपी, क्या क्रूरता की कोई हो सकती है सीमा?'
Delhi Water Crisis : मंत्री आतिशी का 'पानी सत्याग्रह' जारी, तीसरे दिन वीडियो जारी कर बताया प्लान