कहते हैं हर कमायाब इंसान के पीछे एक महिला का हाथ होता है। कुछ ही एक कहानी राजस्थान से सामने आई है। जहां 51 साल की उम्र में एक युवक नौकरी में लगा है। इसके पीछे उसकी पत्नी है…
सीकर. हमेशा से एक बात सुनते हुए आए हैं कि यदि जीवनसाथी साथ दे तो क्या नहीं किया जा सकता। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने। जो 51 साल की उम्र में नौकरी लगे हैं। इससे पहले वह भारतीय सेना में नौकरी कर चुके हैं और अब बैंक में नौकरी लगे हैं। यह परिवार के साथ लक्ष्मणगढ़ कस्बे में रहते हैं। पहले तो इनके पिता और तीन भाई भी सेना में नौकरी करने गए और राजेंद्र ने 18 साल नौकरी करके वीआरएस ले लिया। इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लक्ष्मणगढ़ में सुरक्षा गार्ड की नौकरी की।
राजस्थान में चौथी रैंक हासिल की
हाल ही में जब बैंक की तरफ से लिपिक पद पर भर्ती निकाली गई तो इसमें इन्होंने अलवर और सीकर जोन में पहला और राजस्थान में चौथी रैंक हासिल की है। राजेंद्र कहते हैं कि अक्सर लोगों का मानना है कि फौज में नौकरी करने के बाद इंसान आराम करना ज्यादा पसंद करता है। लेकिन उनकी पत्नी अमृता देवी की वजह से वह नौकरी लगे।
1991 में हुए थे इंडियन आर्मी में भर्ती
राजेंद्र बताते हैं कि 1991 में भारतीय आर्मी में भर्ती हुए और 2009 में हवलदार पद से रिटायरमेंट लिया। 2014 में गार्ड की नौकरी लगी और अब इस बार लिपिक पद पर चयन हो गया। बेटा नितेश बीएसएफ में है और अभी छोटा बेटा कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है।