अब सिर्फ एक रुपए में हो जाएगी शादी और निकाह, इस शहर में होने जा रही है ये शानदार शुरुआत

एक तरफ राजस्थान में होने वाली शाही शादियों में लोग पानी की तरह कोरोड़ों रुपए बहा देते हैं। वहीं दूसरी तरफ पाली जिले के मुस्लिम समाज ने एक नई शुरूआती की है। जिसके तहत अब निकाह करने के लिए सिर्फ 1 रुपए ही खर्च होगा।

पाली (राजस्थान). जब भी बात शादी की आती है तो लोगों के मन में एक ही ख्याल आता है कि शादी में लाखों रुपए खर्च होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्तमान में जहां एक तरफ शादियों में एक से बढ़कर एक दिखावा किया जा रहा है। वही राजस्थान में एक ऐसा शहर भी है जहां अब केवल ₹1 में शादी हो जाएगी। यह शादी मुस्लिम समाज में होगी। जिसके लिए उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

1 रुपए में शादी के लिए कोई भी करा सकता है रजिस्ट्रेशन

Latest Videos

ऐसा नवाचार राजस्थान के पाली जिले में शुरू होने जा रहा है। यहां के मुस्लिम युवा फाउंडेशन ने इस पहल की शुरुआत की है। इसे लेकर एक मीटिंग भी आयोजित की गई। जिसमें शादी को लेकर निर्णय किया गया है। पदाधिकारियों ने बताया कि शादी के पहले लड़का और लड़की दोनों के परिवारों को यहां रजिस्ट्रेशन करवाना होगा इसके बाद भामाशाह के सहयोग से यह पूरी शादी होगी। जरूरी नहीं कि इसमें शादी करने वाला कोई गरीब आदमी हो। कोई भी रजिस्ट्रेशन करवा कर शादी कर सकता है। जल्द ही इसके रजिस्ट्रेशन भी शुरू होने वाले हैं।

इस तारीख से पाली शहर में होगी यह शानदार शुरूआत

अब इस पहल की समाज के हर वर्ग लोग सराहना कर रहे हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह के आयोजन में न केवल मुस्लिम बल्कि सर्व समाज के भामाशाह आमंत्रित हैं। कई जनप्रतिनिधि भी इस नवाचार के सहयोगी बनेंगे। पहली शादी 22 अक्टूबर को पाली में ही आयोजित होगी। जिसमें कई जोड़े जीवन भर के बंधन में बनेंगे।

राजस्थान में शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची पर रोक

वहीं एक तरफ लोगों का मानना है कि इस तरह के नवाचार से राजस्थान में शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची पर रोक लगेगी। क्योंकि कई बार ऐसा भी होता है कि गरीब आदमी को अपनी बेटियों की शादी करने के लिए लाखों रुपए का कर्ज लेना पड़ता है जिसे चुकाने में उसकी पूरी जिंदगी निकल जाती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद