आखिर क्यों इस ब्यूटी विथ ब्रेन महिला IAS की हो रही चर्चा, लाखों का पैकेज छोड़ सरकारी सेवा में आईं

राजस्‍थान कैडर और यूपीएससी टॉपर प्रतिभा वर्मा इस समय राजस्थान के सीकर जिले में दांतारामगढ़ की एसडीएम हैं। लेकिन इस समय उनको देश के सबसे बड़े मेले यानि बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेले की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। जिसके चलते उनकी चर्चा है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 22, 2023 6:36 AM IST

16

सीकर (राजस्थान). देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में विख्यात बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला आज से शुरू होने जा रहा है। इस बार बदली हुई व्यवस्थाओं के बीच श्रद्धालुओं को दर्शनों में समय भी कम लगने वाला है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाटू में इस बार मेले में हुए बदलाव और खाटू कस्बे में विकास कार्य करवाने का पूरा जिम्मा एक महिला अफसर के सिर पर था। भले ही इस महिला अफसर को अभी नौकरी में आए 4 साल हुए हो। लेकिन अब केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में इस महिला अफसर के चर्चे हो रहे हैं।

26

हम बात कर रहे हैं सीकर जिले के दातारामगढ़ की एसडीएम प्रतिभा वर्मा की। जिन्हें एसडीएम की नौकरी ज्वाइन किए अभी कुछ ही महीनों का समय हुआ है। इससे पहले वह जयपुर के चोमू में एसडीएम के पद पर तैनात थी। जिसके बाद उनका तबादला सीकर जिले में कर दिया गया। 

36

खाटू श्याम में गत वर्ष मासिक मेले के दौरान हुई भगदड़ के बाद प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती खाटू में आने वाले श्रद्धालुओं की दर्शनों की व्यवस्था में बदलाव करना था। इसमें खाटू कस्बे की सड़कों की चौड़ाई करने की बात हो या फिर अन्य कोई काम इस महिला अफसर ने दिन-रात एक कर पूरे बदलाव किए। जिसके बाद से आज श्रद्धालु लगातार बड़ी आसानी से और कम समय में बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर पाएंगे।

46

आपको बता दें कि आईएएस प्रतिभा वर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की रहने वाली है। जिन्होंने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई उत्तर प्रदेश में ही पूरी की इसके बाद उन्होंने दिल्ली में आईआईटी में दाखिला कर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।

56

प्रतिभा वर्मा ने एक प्राइवेट नौकरी में लाखों रुपए के पैकेज पर नौकरी करना शुरू कर दिया। लेकिन प्रतिभा की इच्छा हमेशा से सिविल सर्विस में जाने की थी। ऐसे में उन्होंने नौकरी छोड़कर सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की।

66

पहले प्रयास में तो वह फेल रही लेकिन दूसरे में उनके 400 से भी ज्यादा रैंक आई। और बेहतर करने के लिए प्रतिभा ने तीसरा अटेम्प्ट दिया इसके बाद उन्होंने साल 2019 में टॉप टेन में जगह बनाते हुए देश में तीसरी रैंक हासिल की। वहीं महिला उम्मीदवारों में वह पहले स्थान पर हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos