
जयपुर. us vice president india visit : भारत और अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने के मकसद से अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी ऊषा वेंस के साथ 21 अप्रैल की रात जयपुर पहुंच रहे हैं। उनका यह दौरा तीन दिन का होगा, जिसमें वह जयपुर और आगरा के प्रमुख ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करेंगे।
उपराष्ट्रपति 21 अप्रैल को रात 9:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह सीधे होटल रामबाग पैलेस जाएंगे, जहां उनका रुकने का इंतजाम किया गया है। उसी रात वह होटल में एक स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे।
22 अप्रैल को उनका दिन सुबह 9 बजे आमेर किला घूमने से शुरू होगा। इसके बाद वे सिटी पैलेस और जंतर-मंतर भी जा सकते हैं। दोपहर के समय वह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक खास कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम को अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से प्रस्तावित है। इस दौरान भारत और अमेरिका के आपसी सहयोग, व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों पर चर्चा की जाएगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।