वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का 1st ट्रायल में ही एक्सीडेंट!, टकराते ही भयानक मौत

Published : Jan 11, 2025, 02:49 PM ISTUpdated : Jan 11, 2025, 02:50 PM IST
Vande Bharat sleeper train accident

सार

कोटा में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के 180 किमी/घंटा के ट्रायल के दौरान अचानक एक गाय ट्रैक पर आ गई। गाय से टकराने के बाद भी ट्रायल जारी रहा। राजस्थान में यह ट्रायल एक महीने तक चलेगा।

कोटा. राजस्थान का कोटा जिला इन दिनों पूरे देश में चर्चा में है। इस चर्चा का कारण यहां होने वाले सुसाइड नहीं बल्कि यहां पर हो रहा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल है। कोटा में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा रहा है। लेकिन इसी ट्रायल के दौरान एक घटना हो गई। यहां 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के सामने अचानक एक गाय आ गई। ट्रेन से टकराने के बाद गाय काफी दूर जाकर गिरी। उसकी मौत हो गई, लेकिन इसके चलते ट्रायल में कोई परेशानी नहीं हुई।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इस ट्रैक पर ट्रायल

रेलवे के द्वारा ट्रायल को लगातार जारी रखा गया। फिलहाल अभी भी कोटा में ट्रायल जारी है। आपको बता दें कि कोटा से सवाईमाधोपुर ट्रैक पर इस ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है। घाट का बराना से लबान स्टेशन के बीच यह घटना हुई।आपको बता दें कि राजस्थान में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल रेलवे की यातायात विंग और अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन के द्वारा किया जा रहा है। 31 दिसंबर से शुरू हुआ यह ट्रायल पूरे 1 महीने तक चलेगा। यहां पर सूखे,गीले सहित हर तरह के ट्रैक पर इस ट्रेन का परीक्षण किया जा रहा है।

कोटा में देश का इकलौता एक ऐसा ट्रैक है जहां रेलवे ट्रैक…

कोटा में ट्रेनों के ट्रायल होने का सबसे बड़ा यह कारण है कि पूरे देश में यह इकलौता एक ऐसा ट्रैक है जहां रेलवे ट्रैक पर ज्यादा घुमाव नहीं है। मतलब पूरे देश में कोटा से सवाईमाधोपुर रूट पर ही ज्यादातर लंबाई में ट्रैक सीधा है। देश में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने के बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वंदे भारत जैसी हाईटेक ट्रेन में लोगों की समय की बचत होती ही है साथ ही स्लीपर ट्रेन होने से लोगों को आरामदायक यात्रा का एहसास होगा।

यह भी पढ़ें- रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब वंदे भारत ट्रेन में मिलेगी स्लीपर कोच की सुविधा, 220 KM होगी रफ्तार

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट