ठेले वाले से दिल लगा बैठी बिजनेस वुमन, इश्क इस कदर कि कारोबारी पति को मरवा दिया

Published : Jun 18, 2025, 06:56 PM IST
Veeru Jatav murder case

सार

Veeru Jatav murder case : अलवर में एक बिजनेस वुमन ने कचौरी बेचने वाले से इश्क में पति की हत्या करवा दी। बेटे ने यह खौफनाक मंजर अपनी आँखों से देखा।

Veeru Jatav murder case : राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने अवैध प्रेम संबंध के चलते अपने ही पति की हत्या करवा दी। इस पूरी वारदात को महिला के बेटे ने अपनी आंखों से देखा, जो अब गहरे मानसिक आघात में है।

10 साल की शादी पर भारी पड़ गया कचौरी वाल का प्यार

पुलिस के अनुसार मृतक वीरू सिंह खेड़ली का रहने वाला था और टेंट व्यवसाय में सक्रिय था। उसका कारोबार अच्छी तरह चल रहा था। करीब 10 साल पहले उसने अनीता से प्रेम विवाह किया था। यह दोनों की ही दूसरी शादी थी और उनका एक बेटा भी है, जो अब 9 साल का है। अनीता घर में ही अपने घर में जनरल स्टोर चलाती थी। उसकी दुकान के ठीक सामने काशी नाम का एक युवक कचोरी का ठेला लगाता था। अकसर वह दुकान से सामान खरीदने आता और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। जल्द ही यह रिश्ता अवैध संबंधों में बदल गया।

2 लाख की सुपारी देकर पति को मरवा दिया

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अनीता ने अपने प्रेमी काशी को पति की हत्या के लिए ₹2 लाख की सुपारी दी थी। काशी ने यह रकम आगे एक शूटर को दे दी। 9 जून को सुनियोजित तरीके से वीरू सिंह की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है इस पैसे में से अधिकतर पैसा वीरू सिंह का ही था।घटना के बाद से पुलिस जांच में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक अनीता, काशी और हत्या में शामिल तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

चौंकाने वाली है लव-मर्डर वाली ये मिस्ट्री

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला बेहद जटिल और चौंकाने वाला है। जिस तरह एक ठेले वाले युवक के लिए महिला ने अपने कारोबारी पति को मरवा दिया, वह समाज और परिवार दोनों के लिए सोचने वाला विषय है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश जारी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी