ईडी की रेड के बाद ओम प्रकाश हुड़ला का रोते हुए वीडियो वायरल, जानें क्यों बोले- सुसाइड कर लूंगा

Published : Oct 27, 2023, 11:35 AM ISTUpdated : Oct 27, 2023, 11:42 AM IST
om prakash hudla

सार

ईडी की रेड के बाद कांग्रेस नेता ओम प्रकाश हुड़ला का रोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह सुसाइड करने की बात करते हुए किरोड़ी लाल मीणा पर आरोप लगा रहे हैं।

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेसी नेताओं के यहां ईडी के छापों के बाद अब उन नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है जिनके यहां छापे मारे गए हैं। कांग्रेस के इन नेताओं ने ईडी की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हैं एजेंसी को केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने के आरोप भी लगाए हैं। इस दौरान ओमप्रकाश हुड़ला का वायरल वीडियो भी सामने आया है जिसमें ईडी की कार्रवाई से परेशान होकर सुसाइड की बात कर रहे हैं।  

हुड़ला का वीडियो वायरल
ईडी की छापेमारी के बाद दौसा जिले की महवा सीट से कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव लड़ रहे ओम प्रकाश हुडला का भी वीडियो सामने आया है। इसमें वे रोते हुए दिखाए दे रहे हैं और भावुक हो रहे हैं। वीडियो से पहले कल शाम उन्होंने फेसबुक लाइव आकर दौसा जिले से ही सांसद और अब सवाई माधोपुर जिले से भाजपा के लिए विधायक का चुनाव लड़ने वाले किरोड़ी लाल मीणा के खिलाफ जमकर अपशब्द कहे। 

पढ़ें राजस्थान से बड़ी खबर: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 19 सीटों पर टिकट फाइनल

हुड़ला ने किरोड़ी लाल को दी चेतावनी
हुडला ने उनको चेतावनी दी कि किरोड़ी लाल मैं तुमको छोड़ने वाला नहीं हूं। यह सब तुम्हारे कारण हो रहा है। मेरी मां के होटल में तुमने ईडी की रेड करवाई है, इसके लिए तुमको अंजाम भुगतना पड़ेगा। इस फेसबुक लाइव के बाद करीब पौने दो मिनट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें ओम प्रकाश हुड़ला रोते हुए दिख रहे हैं और परिवार के लोग उनके आंसू पोछते हुए दिखाए दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 डोटासरा का वीडियो पहले ही हो चुका वायरल 
ईडी की रेड के बाद कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का वीडियो पहले ही सामने आ चुका है। कल रात छापेमारी के बाद जब वे अपने समर्थकों से मिले तो भावुक हो गए। डोटासरा ने कहा कि हमें कुछ नहीं करना है, शांति बनाए रखनी है और अपना काम करना है। ईडी को अपना काम करने दो हम लोग मजबूत हो रहे हैं। डोटासरा के इन बयानों के बाद जाकर कार्यकर्ता शांत हुए।

हुड़ला का रोत हुए वायरल वीडियो

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी