
Video Viral of Rajasthan Education Minister : अक्सर अपने बयान और फैसलों को लेकर चर्चा में रहने वाले राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री इस बार फिर से चर्चा में है। इस बार एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावार एक नहीं दो बार कान पकड़ते दिखाई दे रहे हैं। सामने एक किशोरी है जिसने माइक थामा है और वह अंग्रेजी में सवाल करती नजर आ रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर लगातर कमेंट कर रहे हैं।
दरअसल, राजस्थान के ही बांरा जिले में खुली जनसुनवाई कैंप में शिक्षा मंत्री जन सुनवाई करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं। लोग अपनी समस्याएं बता रहे थे और शिक्षा मंत्री वहीं पर उसका समाधान कराने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान दामिनी हाड़ा नाम की एक किशोरी खड़ी हुई और उसने अपनी समस्या के बारे में बताने के लिए माइक लिया।
माइक लेते ही उसने अंग्रेजी में बोलना शुरू कर दिया। शिक्षा मंत्री पहले तो समझने का प्रयास करते नजर आए लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होनें कहा कि बहन अंग्रेजी में नहीं हिंदी में बोलो...। किशोरी ने कहा सर आप शिक्षा मंत्री हैं आपको तो कई भाषाओं का ज्ञान होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा वो सब ठीक है लेकिन आप हिंदी में बात करो तो मैं समझ जाउंगा। इस दौरान वहां पर मौजूद अफसर एवं अन्य लोग भी हंसते हुए नजर आए। शिक्षा मंत्री ने अनायास ही दो बार कान पकड़े। करीब सवा मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छात्रा दामिनी ने सरकारी स्कूलों में तकनीक की कमी और शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। मंत्री ने कहा इसे जल्द ही सही करेंगे।
वीडियो में सुनिए छात्रा ने मंत्री से क्या किया सवाल?
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।