
राजस्थान। प्रदेश के चूरू जिले से एक पिता की हैवानियत का मामला सामने आया है। मां की मौत के बाद पिता अपने मासूम बेटे को रोजाना बुरी तरह से पीटता था। उसे ठीक से खाना तक नहीं देता था। कुछ दिन पहले आरोपी पिता ने बेटे को इस कदर पीटा उसकी पीठ की चमड़ी तक छिल गई। पिता की हैवानियत देख बालक के मामा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
मां की मौत के बाद बदला आरोपी पिता का रवैया
लड़के के मामा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी बहन की शादी 2011 में हुई थी। शादी के बाद सब ठीक चल रहा था। बहन के एक बेटी और बेटा हुआ। बेटी ज्यादातर ननिहाल में रहती है जबकि उसकी बहन अपने बेटे के साथ ससुराल में रहती थी। साल 2021 में उसकी मौत हो गई। इसके बाद से उसके बहनोई ने भांजे पर अत्याचार करना शुरू कर दिया।
अश्लील हरकत करने का भी आऱोप
लड़के के मामा ने शिकायत दी है कि आरोपी पिता अपने बेटे को कभी भी समय पर खाना-पीना नहीं देता था। इतना ही नहीं, रात में उसके साथ अश्लील हरकतें भी करता था। आरोप है कि बीते दिनों उसके जीजा ने भांजे को रात भर बेल्ट से पीटा। इस बर्बरता में भांजे की चमड़ी जगह-जगह से छिल गई है।
ये भी पढ़ें. बांग्लादेशी गर्लफ्रेंड से महंगे पड़े मुरादाबाद के युवक को 7 फेरे, पहले पास बुलाया, फिर खूब पीटा
बेटे को बेसुध छोड़कर पिता फरार
बेरहमी से मारपीट करने के बाद भांजे को घर के बाहरी परिसर में पड़ा छोड़कर चला गया। सुबह जब उसके कराहने की आवाज पड़ोसियों ने सुनी तो वह मौके पर गए और पुलिस को बुलाकर हुए मामले की जांच करवाई। बालक को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। फिलहाल उसकी हालत ठीक है। पुलिस मामले में फरार आरोपी पिता की तलाश कर रही है।
विशेषज्ञों की मानें तो आरोपी पिता साइको का मरीज या फिर अन्य किसी मानसिक बीमारी से ग्रस्त हो सकता है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा। मामले में पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी पिता केवल अपने बेटे पर ही नहीं बल्कि पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।