
वायनाड लैंडस्लाइड। वायनाड में हुए लैंडस्लाइड में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग अभी लापता है। इस बीच राजस्थान के BJP नेता और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा-" केरल में 2018 से गौ हत्या हो रही है। 2018 से पहले भी केरल में इसी तरह की आपदाएं आ रही है। भारत की जमीन पर जिस-जिस जगह गौ माता की हत्या होगी वहां इस तरह की प्राकृतिक आपदा आएगी। उत्तराखंड और हिमाचल में भी कई बार हादसे हुए हैं। वहां गौ माता की हत्या कम होती है, जबकि केरल में ज्यादा। इसलिए केरल में हुए लैंडस्लाइड में मरने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है।" ज्ञानदेव आहूजा अलवर की रामगढ़ सीट से विधायक रह चुके हैं। कई हिंदू संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। उनका कहना है-"वायनाड में खुलेआम गौ हत्या हो रही है। जिस जमीन पर गौ माता का खून गिरेगा वहां त्रासदी आएगी।
बता दे कि 30 जुलाई को वायनाड में मेप्पाड़ी और चुरलमाला क्षेत्र के पहाड़ दरक गए थे। जिनके टुकड़ों के नीचे आकर कई लोगों की मौत हो गई। अब तक मरने वाले लोगों की संख्या 308 हो चुकी है। भारत की सेना सहित अन्य दल भी राहत कार्यों में लगे हुए हैं। इसके लिए युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी है। वहीं कल ही देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन गौतम आदाणी ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपए देने की बात कही।
राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र था वायनाड
केरल का वायनाड कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है। पिछले कार्यकाल में वह इसी सीट से लोकसभा में चुनाव जीते थे। वही इस बार रायबरेली से वह सांसद है। हालांकि आहूजा के बयान पर अभी कांग्रेस पार्टी के किसी नेता ने टिप्पणी नहीं की है। लेकिन बयान सुर्खियों में है।
ये भी पढ़ें: Waynad landslide: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने दी श्रद्धांजलि, Watch Video
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।