राजस्थान में जनवरी के महीने में होगी बरसात: अब 7 दिन इन जिलों में होगी बारिश...जानिए आपके शहर में मौसम का हाल

देश के अधिकतर राज्यों में ठंड कहर बरपा रही है। वहीं राजस्थान में तो सर्दी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। खासकर माऊंट आबू और शेखावटी में तापमान माइनस में पहुंच चुका है। अब मौसम विभागने ठंड और कोहरे के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 22, 2023 6:04 AM IST

सीकर. राजस्थान में इस बार पड़ी रिकॉर्ड तोड़ शादी के बाद आखिरकार मौसम आ चुका है मावठ की बारिश का। राजस्थान में आज से पूरी तरह से मावठ की बारिश की शुरुआत होने वाली है राजस्थान के करीब 10 से ज्यादा जिलों में आज सुबह से बादल छाए हुए है। हालांकि कई जगह कोहरा भी छाया रहा। राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में शनिवार देर शाम से ही बादल छाने शुरू हो चुके थे।

माउंट आबू में कहर बरपा रहा कोहरा

Latest Videos

बादल छाने से राजस्थान के कई इलाकों में तापमान 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश के सबसे ठंडे माने जाने वाले फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी तरह जोबनेर और माउंट आबू में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि तापमान में बढ़ोतरी होने के चलते आज सर्दी का बिल्कुल भी एहसास नहीं हुआ वहीं राजधानी जयपुर में सुबह करीब 8 बजे तक बादल और कोहरा छाया रहा। इसके बाद मौसम साफ होने लगा।

शेखावाटी में दो दिन तक होगी बारिश

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने वाला है। इसके बाद 23 से 26 जनवरी तक उदयपुर कोटा भरतपुर संभाग के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 25 जनवरी से शेखावाटी बेल्ट में भी एक लोकल चक्रवात के असर से 2 दिन बारिश की संभावना रहेगी। इस बारिश से तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि सर्दी का असर कम ही रहेगा। इसके बाद भी यदि कोई लोकल चक्रवात एक्टिव होता है तो तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा फरवरी अंत में राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel