जोधपुर की बारिश में बही कार, अंदर बैठे पति-पत्नी की मौत, भयानक था जलजला

Published : Jun 21, 2025, 04:32 PM IST
Jodhpur heavy rain

सार

Rajasthan weather news today : राजस्थान में मूसलाधार बारिश ने सब अस्त-व्यस्त कर रखा है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं जोधपुर में तेज बहाव में कार बहने से एक पति पत्नी की मौत हो गई। वहीं एक सदस्य लापता है। 

Rajasthan weather news today : बारिश के मौसम में लापरवाही भरा एक फैसला कई जिंदगियों पर भारी पड़ गया। शनिवार को जोधपुर के समीप दईजर इलाके में एक परिवार की कार रपट पार करते समय तेज बहाव में बह गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य सदस्य अब भी लापता है, जिसकी तलाश पुलिस और SDRF कर रही है।

धार्मिक स्थल दर्शन के लिए जा रहे थे पति पत्नी

पुलिस के अनुसार, हरि शंकर भंडारी अपने परिवार के साथ मंडलनाथ के पास एक धार्मिक स्थल दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में एक रपट पर पानी का तेज बहाव था। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें आगाह किया कि पानी ज्यादा है, आगे जाना खतरनाक हो सकता है। लेकिन चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए उन्होंने कार पानी में उतार दी। कुछ ही पलों में कार बहने लगी और हादसा हो गया।

दोनों मिले…लेकिन मौत हो चुकी थी

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने क्रेन की मदद से कार को काफी दूर से निकाला। हादसे में हरि शंकर भंडारी और उर्मिला देवी की जान चली गई, जबकि सूरज देवी को सुरक्षित निकाला गया। वहीं परिवार का एक सदस्य संपत अभी लापता है। उसकी तलाश के लिए गोताखोरों और SDRF की टीम लगी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संपत को तैरना नहीं आता था, इसलिए डूबने की आशंका ज्यादा है।

बूंदी जिले में हो रही मूसलाधार बारिश

दूसरी ओर, राजस्थान के बूंदी जिले में भी शुक्रवार को भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। सिर्फ 12 घंटे में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई और सब्जी मंडी की दीवार ढहने से तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। यह हादसे एक बार फिर इस बात की चेतावनी हैं कि मानसून के दौरान जलभराव वाले क्षेत्रों में अत्यधिक सावधानी जरूरी है। प्रशासन और नागरिकों दोनों को सतर्क रहने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी