जोधपुर में सीएम गहलोत बोले- हमें राहुल गांधी की चुनौती स्वीकार है, जानें पूरा मामला

जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की चुनौती उन्हें स्वीकार है। विधानसभा चुनाव में एमपी और छत्तीसगढ़ से ज्यादा सीट राजस्थान में जीतकर दिखाएंगे।

जोधपुर। जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आड़े हाथों लिया और जयपुर की जनता को कमल का साथ देने के लिए कहा। वहीं जोधपुर शहर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहा कि इस साल वह सात बार राजस्थान आ चुके हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। राजस्थान की जनता अपना मन बना चुकी है। जनता किसे वोट देगी यह सब जानते हैं।

राहुल गांधी की चुनौती पूरी करके दिखाएंगे
आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर पहुंचे थे। जोधपुर में उन्होंने करीब 200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस बीच एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने राजस्थान को लेकर जो बात कही है, वह हमें स्वीकार है। हम राहुल गांधी की चुनौती को पूरा करके दिखाएंगे और उन्हें बता देंगे कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस पार्टी आ रही है।

Latest Videos

पढ़ें सीएम गहलोत ने आखिर क्यों कहा कि जेल जाने के लिए भी हूं तैयार, जानें पूरा मामला

एमपी, छत्तीसगढ़ से ज्यादा सीट राजस्थान में जीतेगी कांग्रेस
गहलोत ने कहा कि सभा में राहुल गांधी ने भाषण दिया था कि हम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत रहे हैं, लेकिन राजस्थान में कांटे की टक्कर हो सकती है।‌ हम राहुल गांधी की यह चुनौती स्वीकार करते हैं और उनको बता देंगे कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से ज्यादा सीटें राजस्थान जीत रहा है।‌

पीएम मोदी से पहले राहुल आए थे राजस्थान
राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से एक दिन पहले यानि 23 सितंबर को जयपुर आए थे।‌ जयपुर में उन्होंने भी बड़ी सभा की थी। हालांकि बाद में इस सभा के कुछ वीडियो वायरल हुए थे जिसमें खाली कुर्सियों को दिखाया गया था। 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में सभा में भी 5 लाख कार्यकर्ताओं और लोगों के आने का दावा किया जा रहा है। भाजपा के पूरे राजस्थान में 5000 से ज्यादा बूथ हैं। हर बूथ से 1000 व्यक्तियों को इस सभा में शामिल होने के लिए कहा गया था। सभा स्थल के नजदीक करीब 1000 वाहनों की पार्किंग का इंतजाम किया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश