भगवान देवनारायण मंदिर के दान पात्र के साथ खुला पीएम मोदी का बंद लिफाफा, जानें क्या निकला

Published : Sep 25, 2023, 06:40 PM IST
pm letter.

सार

भीलवाड़ा में 8 महीने के बाद भगवान देवनारायण की दान पेटिका खोली गई है। इसके साथ ही पीएम मोदी का वह लिफाफा भी खुल गया है जो उन्होंने मंदिर की दानपेटिका में डाला था। इसे लेकर लोगों में काफी उत्सुकता थी।

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के मलेसरी डूंगरी में भगवान देवनारायण मंदिर की दान पेटिका आज 8 महीने बाद खोली गई है। इस दौरा कई पत्र और लिफाफे निकले लोगों को उस लिफाफे का इंतजार था जिसे स्वयं पीएम मोदी ने भगवान देवनारायण की दान पेटिका में डाला था। आज वह लिफाफा भी खुल गया और पीएम ने उसमें भरकर दानपाटिका में क्या डाला यह भी सामने आ गया है।

8 महीने पहले आए थे पीएम मंदिर दर्शन के लिए
8 महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भीलवाड़ा में जनसभा को संबोधित करने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने देवनारायण भगवान के दर्शन किए और वहां पर पूजा अर्चना की थी। 28 जनवरी को भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव था। इस जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए ही प्रधानमंत्री आए थे।

पढ़ें राजस्थान में जल्द खुलेगा PM मोदी का 8 महीने पहले लिखा बंद लिफाफा, जानिए पूरा मामला

पीएम के बंद लिफाफे का खुलने का था इंतजार
मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद उन्होंने मंदिर की दान पेटिका में 1111 रुपए चढ़ाए थे। उसके अलावा मंदिर की मुख्य दान पेटिका में एक लिफाफा बंद करके भी चढ़ाया था। तभी से लोगों को इस दान पेटिका के खुलने का इंतजार था। सब देखना चाहते थे कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंद लिफाफे में क्या लिखकर देवनारायण भगवान को भेंट किया है।

इसे पहले 20 सितंबर को भादवे की छट पर मंदिर की दान पेटिक खोली जानी थी, लेकिन इसे 25 सितंबर यानी जल झूलनी एकादशी पर खोला गया। आज दोपहर के बाद पूजा अर्चना कर मंदिर की दान पेटी खोली गई तो उसमें ढेरों रुपए निकले हैं जिनकी गणना का काम अभी चल रहा है।

पीएम के लिफाफे में 21 रुयये का चढ़ावा
आज मंदिर की दान पेटी से तीन लिफाफे निकले। पहले लिफाफे में ₹2100 निकले हैं जो किसी सुरेंद्र झाड़ावत के नाम से बताया जा रहा है। वहीं एक अन्य लिफाफे में 101 रुपए की भेंट निकली है। तीसरा लिफाफा जो की सफेद रंग का था और प्रधानमंत्री का बताया जा रहा है और इसमें ₹21 निकला है। आखिर आठ महीने से जिस राज को लेकर लोगों में चर्चा थी वह आज खुल गया। यह 21 रुपये की राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवनारायण भगवान के मंदिर में अर्पित की थी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur News: होटल के कमरे में मास्टर की से घुसा स्टाफ, डरकर भागी 6 साल की मासूम
Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत