सार
राजस्थान के भीलवाड़ा में 8 महीने पहले भगवान देवनारायण के दर्शन करने आए पीएम मोदी ने एक पाती लिखकर दानपात्र में डाली थी। अब जल्द ही वह दान पात्र खुलने वाला है और इसमें से निकलने वाली पीएम की पाती भी पढ़ी जाएगी। इसे लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है।
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भगवान देवनारायण के 1111 वें जन्मदिन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 महीने पहले पहुंचे थे। इस दौरान यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान को चढ़ावे के रूप में 1111 रुपए चढ़ाए थे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर एक कागज में कुछ लिखकर वह लिफाफा भी दान पात्र में डाला था।
भाद्रपद को पढ़ी जाएगी पीएम की पाती
दान पात्र में डाले जाने वाले लिफाफे को राजस्थानी भाषा में पाती भी कहते हैं। दरअसल कोई भी भक्त अपनी मुराद इस पाती पर लिखकर दान पत्र में डाल सकता है। पीएम मोदी ने भी ठीक वैसा ही किया। अब जल्द ही वह पाती सामने आएगी क्योंकि हर बार भाद्रपद महीने की छठ को दानपात्र खोला जाता है। ऐसे में अब जल्द ही इस पाती को पढ़ा जाएगा।
पढ़ें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रायगढ़ में दी तीन हजार करोड़ से अधिक के रेल कॉरिडोर की सौगात
पीएम की पाती को लेकर लोगों में उत्सुकता
हालांकि इस मामले में अभी मंदिर पुजारी का कहना है कि इस बार भीड़ ज्यादा है तो हो सकता है कि यह कार्यक्रम एक से दो दिन लेट हो जाए लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाती को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी है। हालांकि अब देखना होगा कि इसे कब पढ़ा जाएगा।
75 सीट ऐसी जो गुर्जर बाहुल्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भगवान देवनारायण मंदिर का दौरा पूरी तरह से राजस्थान में गुर्जर वोट बैंक साधने का था। क्योंकि राजस्थान में 75 विधानसभा सीट ऐसी है जो गुर्जर बाहुल्य है। ऐसे में वहां पर जीत हासिल करने के लिए गुर्जर वोट बैंक हासिल होना बेहद जरूरी है।