सनातन धर्म से लेकर गहलोत को चेतावनी तक...राजस्थान में PM मोदी के भाषण को 10 प्वाइंट में समझिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फुल चुनावी मूड में नजर आए। एक दिन में भोपाल के बाद जयपुर में भाजपा की परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया। दोनों ही जगह निशाने पर कांग्रेस रही। पीएम ने कमलनाथ से लेकर अशोक गहलोत पर तगड़ा हमला किया।
Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 25, 2023 12:29 PM IST / Updated: Sep 25 2023, 06:03 PM IST
जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साढ़े चार साल के बाद आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में आए। पीएम ने नसरोवर स्थित एक मैदान में भाजपा की परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तगड़ा हमला बोला, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तो चेतावनी दे डाली। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी यानी काम की गारंटी, मैं अपने किए हुए हर वादे को पूरा करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग सनातन को मिटाना चाहते हैं,यानि यह लोग हमारी पहचान को मिटाना चाहते हैं, लेकिन हमें ऐसे नहीं होने देना है।
पीएम ने कहा कि आज भारत का गौरव दुनिया भर में सबसे ऊंचा है । आने वाले कुछ सालों में हम देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे, लेकिन इसके लिए हम सभी को मिलकर साथ चलना होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में माफिया राज पनप रहा है , पेपर लीक हो रहे हैं , भ्रष्टाचार फैल रहा है, हमारी सरकार आती है तो हम ऐसा कुछ नहीं होने देंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने राजस्थान को 9 सालों में औद्योगिक दृष्टि से बहुत मजबूत किया है । कुछ काम हमारे बाकी हैं, जिन्हें हम जल्द ही पूरा कर देंगे , लेकिन इसके लिए आप सभी के साथ की जरूरत है राजस्थान में कमल खिलाना है।
लाल डायरी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में लाल डायरी की गूंज है। उसमें कमीशन और भ्रष्टाचार की इबादत लिखी हुई है, ऐसे राजस्थान में कौन उद्योग लगाना चाहेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 30 सालों में महिलाओं को अहमियत क्यों नहीं दी, वे 30 सालों में महिला आरक्षण क्यों नहीं लेकर आए। हमने इसका वादा किया था और हमने इसे पूरा कर दिया है।
मोदी बोले कि हमने मुस्लिम महिलाओं को राहत दी है । वन रैंक वन पेंशन की घोषणा की थी 70000 करोड रुपए हम दे चुके हैं , जबकि राजस्थान सरकार सिर्फ 500 करोड रुपए पर इतना बड़ा दांव व खेलने की तैयारी कर रही है।
उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 2:00 बजे बाद जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जयपुर पहुंचे । उसके बाद जयपुर ग्रामीण इलाके में स्थित धानक्या क्षेत्र में वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली पहुंचे , वहां पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद जयपुर के मानसरोवर में सभा को संबोधित किया।