सार
महिला कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम मोदी की सभा की कमान महिलाओं ने संभाली है।
PM Modi in Jaipur: मध्य प्रदेश के जंबूरी में रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे। गुलाबी शहर में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धानक्या पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी। दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम जयपुर की दादिया पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री खुली जीप में खड़े होकर लोगों के बीच पहुंचे। महिला कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम मोदी की सभा की कमान महिलाओं ने संभाली है।
कांग्रेस को हटाकर फिर से बीजेपी को लाना है: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दादिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अनेक दशकों से हमारी माताएं-बहनें लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण की आस लगाए बैठी थीं। उनकी यह उम्मीद आपके वोट की ताकत ने पूरी करके दिखाई है। आपके वोट ने मुझे चुना और मैंने आपकी सेवा की गारंटी दी। आज आपकी ये गारंटी मैंने पूरी कर दी है। मोदी मतलब गारंटी, काम पूरा होने की गारंटी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां जिस तरह से कांग्रेस ने सरकार चलाई है, वह जीरो नंबर की हकदार है। अब राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाकर भाजपा को वापस लाएंगे। पीएम मोदी ने बीजेपी के चुनाव चिह्न का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में कमल खिलेगा।
लाल डायरी में छपे हैं सारे काले कारनामे
प्रधानमंत्री ने कहा कि उस लाल डायरी में सारे "काले कारनामे" छिपे हैं। हर कोई भ्रष्टाचार और कटौती में शामिल है। ऐसे राज्य में कोई निवेश क्यों करेगा? किसी का सिर काट दिया गया और सरकार ने कुछ नहीं किया। अगर ऐसा माहौल है तो कोई निवेश क्यों करेगा। कांग्रेस अपराधियों को खुली छूट दे रही है। ऐसी सरकार जो महिलाओं की गरिमा की रक्षा नहीं कर सकती, उसे हटा दिया जाना चाहिए।
लाल डायरी के कारण जुलाई में राजस्थान विधानसभा में हंगामा हुआ था जब पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा था कि यह गहलोत को बेनकाब कर सकती है। गुढ़ा ने आरोप लगाया था कि डायरी मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी धर्मेंद्र राठौड़ की थी और इसमें सचिन पायलट के नेतृत्व में 2020 के विद्रोह के दौरान अपनी सरकार को बचाने के लिए विधायकों, निर्दलीय और अन्य को गहलोत खेमे द्वारा किए गए पेमेंट का डिटेल था।
यह भी पढ़ें:
पीएम मोदी ने व्हाट्सएप चैनल पर लोगों को दिया धन्यवाद, जुड़ चुके हैं 50 लाख फॉलोअर्स