Jaipur News : क्या है PDKF...जो देश में मचा रहा धूम, जिसे चला रहीं डिप्टी CM दिया कुमारी की बेटी गौरवी

Published : Mar 16, 2025, 10:19 AM ISTUpdated : Mar 16, 2025, 10:22 AM IST
Deputy CM Diya Kumari

सार

जयपुर में पीडीकेएफ (PDKF) महिला सशक्तिकरण की नई कहानी लिख रहा है। राजकुमारी गौरवी कुमारी वंचित महिलाओं को मंच देकर उनके हुनर को पहचान दिला रही हैं।

जयपुर, इन दिनों सोशल मीडिया पर पीडीकेएफ छाया हुआ है.....। जिसकी चर्चा देश के कई बड़े शहरों से होती हुई विदेशों तक पहुंची है। इसे जयपुर राजघराने की राजकुमारी गौरवी कुमारी (Princess Gauravi Kumari) चला रही हैं और यह उनकी मां दिया कुमारी (Diya Kumari)  के नाम पर है। दरअसल, यह एक संस्था है जो देश में महिला सशक्तिरण (women empowerment) की नई इबारत लिख रही है। 

क्या है पीडीकेएफ और क्या करता है काम

पीडीकेएफ एक गैर लाभकारी संगठन है जो देश भर की महिलाओं के हुनर को मंच पर ला रहा है। जिसका पूरा नाम प्रिंसेज दिया कुमारी फाउंडेशन है। इसे लेकर सारा काम गौरवी कुमारी देख रहीं है। यह मंच विशेष रूप से उन महिलाओं को बाजार उपलब्ध करा रहे हैं जो वंचित वर्ग से हैं, लेकिन उनके हाथ में हुनर हैं। इस संस्था की मदद से उनके काम को देश ही नहीं विदेशों में पहचान मिल रही हैं। हाल ही में सात मार्च को पहली बार जयपुर राजमहल में बाजार सजाया गया था, जिसमें राजस्थान के अलग-अलग गावों में रहने वाली महिलाओं ने अपने उत्पात बिकवाली के लिए रखे थे। इसी तरह के एक और मंच की तैयारी की जा रही है।

पीएम के वोकल फोर लोकल को सपोर्ट कर रहीं 

राजकुमारी मां दिया कुमारी और बेटी गौरवी कुमारी अपनी टीम के साथ मिलकर प्रदेश की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने पर काम कर रही हैं। सोशल मीडिया की मदद से उनके उत्पाद दुनिया के सामने लाए जा रहे हैं। मां और बेटी की जोड़ी पीएम मोदी के सपने को साकर करने में लगी हुई हैं। पीएम ने पिछले दिनों वोकल फोन लोकल का नारा दिया था, इसी के तहत ग्रामीण परिवेश से आने वाली महिलाओं के सामान को बाजार दिया जा रहा है, ताकि उनकी पहचान देश दुनिया में हो और इस महिलाओं को भी उनके काम के दाम मिलें। बताया जा रहा है कि इस संस्था से करीब पांच सौ से भी ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी हैं और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज