छोटे किरोड़ी के थप्पड़ से राजस्थान ठप, बागी तेवरों के लिए फेमस नरेश पर 23 केस

राजस्थान उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मारकर तूफान खड़ा कर दिया। पहले भी कई बार कानून-व्यवस्था बिगाड़ चुके नरेश पर 23 मामले दर्ज हैं।

Who is Naresh Meena: राजस्थान में एक थप्पड़ ने बड़ा बवाल मचा दिया है। देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा (Naresh Meena) ने एसडीएम को थप्पड़ मारकर राज्य की राजनीति को गरमाई ही है साथ ही कानून-व्यवस्था भी बिगाड़ दी है। यह पहली बार नहीं है कि नरेश मीणा की उग्र हरकत ने कानून-व्यवस्था बिगाड़ी है। कभी दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा के सबसे खास माने जाने वाले नरेश मीणा के बागी तेवर ने कई बार प्रशासन-पुलिस को परेशानी में डाल दिया है।

नरेश मीणा पर दर्ज हैं 23 केस

टोंक एसडीएम को थप्पड़ मारने (Naresh Meena slapped SDM) पर पुलिस ने नरेश मीणा ने अरेस्ट कर लिया है। हालांकि, उनके अरेस्ट के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव चरम पर है। कई क्षेत्रों में बवाल और आगजनी भी हुईा। पुलिस की मानें तो नरेश मीणा पर 23 केस दर्ज हैं। यह सभी पहले के मामले हैं, गुरुवार को हुए बवाल में उनके खिलाफ मामलों को दर्ज किया जाएगा तो यह और भी बढ़ जाएगा। उनके खिलाफ दर्ज मामलों में अधिकतर राजकार्य में बाधा पहुंचाने, हाईवे जाम, तोड़फोड़, मारपीट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। 

Latest Videos

बताया क्यों मारा एसडीएम को थप्पड़

नरेश मीणा ने इस मामले में आरोप लगाया कि एसडीएम ने जबरन वोट डलवाए और उन्हें और अन्य कर्मचारियों को धमकाया। इसके बाद, नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मारा और समर्थकों को हिंसक तरीके से विरोध करने के लिए उकसाया। इस

छोटा किरोड़ी के नाम से जाने जाते हैं नरेश

नरेश मीणा की पहचान डॉ.किरोड़ी लाल मीणा के सबसे खास सहयोगी के रूप में होती है। 2017 में राजस्थान में मीणा समाज की रैली में उनको समाज के लोगों ने छोटा किरोड़ी का नाम दिया। वह पूरे राजस्थान में अपने उग्र आंदोलन के लिए जाने जाते हैं। कांग्रेस नेता दिनेश मीणा की हत्या के बाद उग्र प्रदर्शन उनके नेतृत्व में हुआ था तो वह अरेस्ट हुए थे। वह अपने बागी तेवर के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें:

पत्रकारों को पीटा-कैमरा तोड़ा, टोंक में नरेश मीणा के समर्थकों ने मचाया उत्पात

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़