
गुरुग्राम/जयपुर. हरियाणा के गुरुग्राम में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (Additional Deputy Commissioner in Gurugram) के पद पर ड्यूटी कर रहे आईएएस ऑफिसर हितेश कुमार मीणा (IAS Officer Hitesh Kumar Meena) अक्सर अपने काम को लेकर हरियाणा में चर्चा में रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं हितेश कुमार मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। जो साल 2019 बैच के IAS ऑफिसर हैं। जिन्होने यूपीएससी परीक्षा के इंटरव्यू में अधिकारियों को ही चैलेंज कर दिया था।
दरअसल, देखा जाता है कि यूपीएससी की परीक्षा में एक या दो बार असफल होने के बाद युवा उसकी तैयारी करना ही छोड़ देते हैं। कुछ ऐसा ही हितेश कुमार मीणा के साथ हुआ। जो दो बार तो असफल हो गए। लेकिन तीसरी बार में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की।
हितेश ने एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया था कि आप तो मेरे को किताब बता दो और यह बता दो कि एग्जाम कब है कितनी किताब पढ़नी है और कौन-कौन सा है, इसके बाद यदि कोई मेरे से आगे निकल जाए तो मेरा नाम बदल देना।
हितेश कुमार मीणा ने अपने तीसरे अटेम्प्ट में साल 2018 में ऑल इंडिया 417 वीं रैंक हासिल की थी। हितेश ने BHU वाराणसी से बीटेक की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करना शुरू किया। जिन्होंने साल 2019 बैच की ही IAS ऑफिसर रेनू सोगन से शादी की।
हितेश कुमार मीणा बताते हैं कि जब आप किसी भी फील्ड की तैयारी कर रहे हो तो आपको इस कदर तैयारी करनी चाहिए कि उससे संबंधित कोई भी सवाल आपसे किया जाए तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के उसका जवाब दे दें।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।