कौन है यह युवा, जिसने तैयार की पीएम मोदी की सूर्योदय योजना, देशभर में हो रही तारीफ

Published : Jan 31, 2024, 12:16 PM IST
PM Suryoday Yojana 2024

सार

देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन इस योजना के पीछे एक राजस्थान युवा का बड़ा हाथ है। जिसने रिसर्च करके इस स्कीम को तैयार की है।

जयपुर. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत पूरे देश में एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस योजना को तैयार करने में राजस्थान की भी अहम भूमिका रही है। अब योजना लागू होने के बाद राजस्थान के एक युवा नितेश तिवारी का नाम चर्चा में है।

पूरे देश से 8 युवाओं को सिलेक्शन

चित्तौड़गढ़ के रहने वाले नितेश बताते हैं कि इस योजना को तैयार करने में वह इकलौते ऐसे शख्स है जो राजस्थान के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह राजधानी दिल्ली में इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। केंद्र सरकार के सामने इस योजना को तैयार करने में कई कठिनाइयां आ रही थी ऐसे में उन्होंने इसमें काम करने के लिए भर्ती निकाली थी। पूरे देश में से 8 युवाओं को सिलेक्ट किया गया।

तीन महीने की रिसर्च में ये सबसे बड़ी चिनौती

इन्हें केवल 3 महीने नौकरी करनी थी जिसके बदले कुल मिलाकर इन्हें 30 हजार रुपए और अन्य खर्च मिला। इन तीन महीना में सभी को रिसर्च से करनी थी कि आखिरकार कैसे इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दिया जा सके। सबसे बड़ी चुनौती थी कि थर्मल पावर प्लांट से तैयार होने वाली बिजली से जो जहरीली गैस तैयार होती है उसे पर कैसे रोक लगे। ऐसे में रास्ता निकाला गया कि ऐसे थर्मल पावर प्लांट को रिन्यूएबल पावर प्लांट में बदलना चाहिए। जिससे कि पर्यावरण भी थर्मल पावर प्लांट की तुलना में थोड़ा ठीक रह सके। इतना ही नहीं बड़े सोलर प्लांट की वजह है जगह-जगह रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाने चाहिए।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी
Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप