कौन है यह युवा, जिसने तैयार की पीएम मोदी की सूर्योदय योजना, देशभर में हो रही तारीफ

देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन इस योजना के पीछे एक राजस्थान युवा का बड़ा हाथ है। जिसने रिसर्च करके इस स्कीम को तैयार की है।

जयपुर. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत पूरे देश में एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस योजना को तैयार करने में राजस्थान की भी अहम भूमिका रही है। अब योजना लागू होने के बाद राजस्थान के एक युवा नितेश तिवारी का नाम चर्चा में है।

पूरे देश से 8 युवाओं को सिलेक्शन

Latest Videos

चित्तौड़गढ़ के रहने वाले नितेश बताते हैं कि इस योजना को तैयार करने में वह इकलौते ऐसे शख्स है जो राजस्थान के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह राजधानी दिल्ली में इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। केंद्र सरकार के सामने इस योजना को तैयार करने में कई कठिनाइयां आ रही थी ऐसे में उन्होंने इसमें काम करने के लिए भर्ती निकाली थी। पूरे देश में से 8 युवाओं को सिलेक्ट किया गया।

तीन महीने की रिसर्च में ये सबसे बड़ी चिनौती

इन्हें केवल 3 महीने नौकरी करनी थी जिसके बदले कुल मिलाकर इन्हें 30 हजार रुपए और अन्य खर्च मिला। इन तीन महीना में सभी को रिसर्च से करनी थी कि आखिरकार कैसे इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दिया जा सके। सबसे बड़ी चुनौती थी कि थर्मल पावर प्लांट से तैयार होने वाली बिजली से जो जहरीली गैस तैयार होती है उसे पर कैसे रोक लगे। ऐसे में रास्ता निकाला गया कि ऐसे थर्मल पावर प्लांट को रिन्यूएबल पावर प्लांट में बदलना चाहिए। जिससे कि पर्यावरण भी थर्मल पावर प्लांट की तुलना में थोड़ा ठीक रह सके। इतना ही नहीं बड़े सोलर प्लांट की वजह है जगह-जगह रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाने चाहिए।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी