पति दो पैसा कमाने के लिए घर से बाहर रहता था। ऐसे में उसकी पत्नी के दूसरे मर्द के साथ संबंध बन गए। उसके साथ संबंध बनाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महिला ने अपने ही बेटे बेटी को नहीं छोड़ा।
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले में बहन और भाई की मौत का मामला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। पानी के टैंक में दो लाशे मिलने के बाद पुलिस ने दोनों के माता-पिता को ही हिरासत में ले लिया था। दोनों से पूछताछ की गई तो मां टूट गई। मां ने हत्या की दोनों वारदातें खुद करना स्वीकार किया है। घटना जोधपुर जिले के बालेसर थाना इलाके की है।
मां ने बच्चों को दिया था नशा
पुलिस ने कहा कि थाना क्षेत्र में स्थित टीकमगढ़ गांव में रहने वाली 7 साल की पूजा और 5 साल के महिपाल को उनकी मां ने नशा दिया और उसके बाद पानी के टैंक में फेंक दिया। दोनों बच्चों की मौत हो गई। बुधवार को मां ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया और गुरुवार को पूरे दिन बच्चों को तलाश करने का नाटक किया।
10 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस ने बताया मधु की शादी 10 साल पहले हुई थी। उसका पति ट्रक चालक है। वह अक्सर कई सप्ताह तक घर से बाहर रहता है। बच्चों से बात करने के लिए अक्सर वीडियो कॉल करता था। बुधवार को वह घर लौटा तो उसे बच्चे नहीं मिले। उसने पत्नी से पूछताछ की पत्नी ने कहा उसे भी बच्चों के बारे में जानकारी नहीं है। कल पुलिस ने दोनों की लाश पानी के टैंक से बरामद की। गुरुवार को माता-पिता से पूछताछ की तो पता चला मधु ने ही अपने बच्चों को मारा था।
यह भी पढ़ें : गंगाजल छिड़ककर पंडित ने रूबीना को बना दिया प्रीति, सात फेरे लेकर प्रेमी की हो गई तलाकशुदा महिला
मधु के थे अवैध संबंध
दरअसल पति के बाहर रहने के कारण मधु का गांव में रहने वाले एक व्यक्ति से अवैध संबंध था। अवैध संबंध का वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके कारण पति और परिवार के लोग मधु से नाराज थे। मधु ने पुलिस को बताया दोनों बच्चों को मारने के बाद वह सुसाइड करना चाहती थी, लेकिन दोनों बच्चों को खत्म करने के बाद उसने अपना इरादा बदल दिया।पुलिस ने मधु को बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : मायके गई पत्नी तो पति ने बेटी को बनाया बीवी, बेटी ने भी दिया पूरा साथ