राजस्थान के इस शहर में बन रहा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, 5 स्टार फैसिलिटी से होगा लैस

Published : Jul 20, 2025, 06:31 PM ISTUpdated : Jul 20, 2025, 06:35 PM IST
Bikaner World Class Railway Station

सार

Bikaner World Class Railway Station :राजस्थान के बीकानेर शहर में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन रहा है। जिसकी लागत  471 करोड़ होगी। स्टेशन के अंदर जात ही यात्रियों को फाइव स्टार सुविधाओं का अनुभव होगा। 

Amrit Bharat Station Scheme : राजस्थान के बीकानेर शहर को उसकी ऐतिहासिक विरासत, स्वादिष्ट मिठाइयों और नमकीन के लिए देश-विदेश में विशेष पहचान मिली हुई है। अब यह शहर रेलवे कनेक्टिविटी के लिहाज से भी और अधिक आधुनिक और सुविधाजनक बनने जा रहा है। बीकानेर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत किया जा रहा है, जिसमें कुल 471 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक पुनर्विकास कार्य तेजी से चल रहा है।

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर होगा नौ मंजिला भवन

उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, स्टेशन के दो प्रमुख प्रवेश द्वारों पर नई बहुमंजिला इमारतों का निर्माण हो रहा है। मुख्य प्रवेश पर 26,000 वर्ग मीटर और द्वितीय प्रवेश पर 17,000 वर्ग मीटर में नौ मंजिला भवन तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही, स्टेशन पर नया सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग जोन और फुट ओवर ब्रिज जैसे बुनियादी ढांचे को भी नए सिरे से विकसित किया जा रहा है।

बीकानेर वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन में होंगी क्या-क्या सुविधाएं

बीकानेर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए 36 मीटर चौड़ा एयर कॉनकोर्स बनाया जा रहा है, जो सभी प्लेटफॉर्म को दोनों छोर की इमारतों से जोड़ेगा। इस क्षेत्र में आधुनिक कैफेटेरिया, फूड कोर्ट, शॉपिंग जोन, पर्यटक सहायता केंद्र और एग्जीक्यूटिव लाउंज जैसी सुविधाएं भी होंगी। स्टेशन पर कुल 41 लिफ्ट, 24 एस्केलेटर और दो नए फुट ओवर ब्रिज यात्रियों की आवाजाही को और सुगम बनाएंगे।

रैम्प और कोच गाइडेंस सिस्टम भी बनेगा

स्टेशन परिसर में दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं जैसे संकेतक, विशेष शौचालय, रैम्प और कोच गाइडेंस सिस्टम भी शामिल किए जा रहे हैं। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए बैगेज स्कैनर, मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था भी की जा रही है। पर्यावरण के प्रति सजग रहते हुए स्टेशन को 'ग्रीन बिल्डिंग' की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। इसमें 1,200 केवीए क्षमता के सोलर पैनल, वर्षा जल संचयन, कचरा प्रबंधन और अग्निशमन प्रणाली जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह पुनर्विकास बीकानेर को न सिर्फ यात्रा का आधुनिक केंद्र बनाएगा, बल्कि शहर की छवि को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना?

केंद्र सरकार द्वारा संचालित अमृत भारत स्टेशन योजना रेलवे की प्रमुख्य स्कीम है। जिसका उद्देशय देशभर के रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास करना है। इस स्कीम के तहत स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना और यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना है। इस योजना के तहत, 1275 स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जाना है। यह योजना मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, और सागरमाला के अधीन है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट