yoga day 2023: भारतीय जनता पार्टी के इस दबंग सांसद को थाने के बाहर क्यों करना पड़ गया योग...

पूरे दुनिया में 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन भाजपा के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा ने भी योग किया लेकिन उन्होंने ये योगा किसी पार्क या घर में करने के बजाए पुलिस थाने के बाहर किया। जाने क्यों उन्हें स्टेशन के बाहर याोग किया।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के दबंग सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी आज योग किया। मीणा ने योग किया यह महत्वपूर्ण नहीं है...उनको थाने के बाहर योग करना पड़ गया, यह महत्वपूर्ण रहा। थाने के बाहर ही उन्होनें रात गुजारी और थाने के बाहर ही आज सवेरे योग भी किया। थाना राजधानी जयपुर शहर का अशोक नगर थाना है। थाने के बाहर योग करने की वजह बेहद अलग है।

BJP MP किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस थाने के बाहर किया योग

Latest Videos

दरअसल किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान सरकार में जलदाय मंत्री महेश जोशी और सीनियर आईएएस सुबोध अग्रवाल के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराना चाहते हैं। मीणा का आरोप है कि सरकार के मंत्री और आईएएस ने मिलकर करीब बीस हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया है। इसकी शिकायत करने के लिए मीणा मंगलवार शाम पहले तो सचिवालय गए अफसरों से मुलाकात करने के लिए। उसके बाद वे सीधे अशोक नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे।

विरोध करने पुलिस थाने पहुंचे थे बीजेपी सांसद मीणा

जयपुर थाना पुलिस ने एफआईआर नहीं ली। बाद में जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से किरोड़ी लाल मीणा ने बातचीत की लेकिन एफआईआर नहीं हो सकी। अब एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर धरना दे दिया गया है। धरने पर होने के कारण आज सवेरे मौके पर ही किरोडी लाल और उनके समर्थकों ने योगा किया।

किरोड़ी लाल मीणा का आरोप है कि मंत्री और IAS अफसर ने मिलकर जल जीवन मिशन में करीब बीस हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया है। इस घोटाले के उनके पास दस्तावेज हैं। इन्हीं दस्तावेज के आधार पर केस दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन फिलहाल केस दर्ज नहीं किया गया है।

जलदाय मंत्री ने घोटाले पर दी अपनी सफाई

उधर इस पूरे मामले में मंत्री महेश जोशी का कहना है कि जिस बीस हजार करोड़ रुपए के टेंडर घोटाले की बात सांसद किरोड़ी लाल कर रहे हैं वो तो जनवरी में ही निरस्त कर दिया गया। जब उसे निरस्त ही कर दिया गया तो फिर इसे घोटाला कैसे कहा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- कौन है ये लेडी पुलिस अफसर, जो अलग अंदाज से सिखाती है योगा...अधिकारी तक करते हैं इन्हें फॉलो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025