Shocking News : सोशल मीडिया पर नाटेपन का मजाक उड़ाया तो दोस्त को चाकू से गोदा, एक के बाद किए 20 वार

राजस्थान के बांसवाड़ा में एक युवक ने नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। नाबालिग और युवक दोस्त ही थे। नाबालिग ने इंस्टाग्राम पर युवक के नाटे होने का मजाक उड़ाया था जिससे नाराज होकर युवक ने ये कदम उठा लिया।

बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में हत्या का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो दोस्तों के बीच हंसी मजाक भारी पड़ गया और विवाद बढ़ने पर एक ने दूसरे पर चाकू से एक के बाद एक कई वार कर उसकी जान ले ली। युवक ने तब तक दोस्त पर हमला किया जब तक वह बेसुध नहीं हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
जिले के राजा तालाब इलके में रहने वाले अरहान मंसूरी (16) ने अपनी कालोनी में रहने वाले दोस्त अरमानाथ कटारा (18) के नाटेपन (शार्ट हाइट) का मजाक बना दिया। उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अमरनाथ के बौने होने पर कमेंट किया। यह बात अमरनाथ को नागवार गुजरी।

Latest Videos

दिवाली के दिन मुलाकात पर बढ़ी बात
दिवाली के दिन दोनों की मुलाकात हुई तो बात बढ़ गई। अमरनाथ ने अरहान से सोशल मीडिया पर उसके नाटे होने को लेकर पोस्ट करने का विरोध किया तो दोनों के बीच बहस होने लगी। इस दौरान अमरनाथ और अरहान के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद गुस्से में आकर अमरनाथ ने चाकू से अरहान की हत्या कर दी। अरहान को खून से लथपथ छोड़कर अमरनाथ वहां से भाग निकला। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।  

पढ़ें स्टॉक मार्केट का कर्ज उतारने बहू ने किया डबल मर्डर, 2 मौसी सास को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

एक के बाद एक किए 20 वार
अमरनाथ और अरहान के बीच सोशल मीडिया पर बौनेपन का मजाक उड़ाने के पोस्ट को लेकर बहस काफी बढ़ गई थी। दोनों एक-दूसरे से हाथापाई पर उतर आए थे। इस दौरान अमरनाथ ने चाकू निकाल लिया और अरहान पर हमला कर दिया। अरमानाथ ने अरहान पर चाकू से एक के बाद एक 20 वार किए। युवक पर मानो हैवान सवार हो गया था। कुछ ही देर में किशोर ने दम तोड़ दिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज