
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में बेहद दुखद खबर सामने आई है। जिले के अंडोली गांव में अंजाने में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां घर में सो रहे 10 माह के मासूम बच्चे पर परिवार के ही किसी सदस्य ने रजाई-गद्दे लाकर रख दिए। कुछ देर बाद जब रजाई-गद्दे को हटाकर मासूम को निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी।
रजाई-गद्दों के नीचे दबकर घुट गया दम
अंडोली गांव में अर्जुन सिंह हसायन की फोटे स्टेट की दुकान है। उसका 10 माह का बेटा अविनाश था। अर्जुन की पत्नी ने बेटे को खिला-पिलाकर कमरे में बेड पर लिटा दिया था। वह बेड पर सो रहा था। कुछ देर बाद घर के ही किसी सदस्य ने रजाई-गड्डे लाकर बेड पर लेटे बच्चे के ऊपर ही रख दिए।
कुछ देर बाद मां ने देखा तो मचा कोहराम
कुछ देर बाद अपने काम निपटाकर जब मां कमरे में पहुंची तो बेड पर रजाई-गद्दे का ढेर देख उसके होश उड़ गए वह चिल्लाते हुए रजाई-गद्दे हटाने लगी। गद्दे हटाकर जब उसने मासूम को निकाला तो वह बेसुध मिला। परिवार के लोग तुरंत उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कमरे में अंधेरा होने से हादसा
बताया जा रहा है कमरे में बेड पर बच्चा सो रहा था लेकिन लाइट नहीं जल रही थी। इस वजह से कमरे में अंधेरा था। इस वजह से ही बेड पर सो रहा बच्चा नजर नहीं आया होगा। शाम को बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बच्चे की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।