बेड पर सो रहे 10 माह के मासूम पर रख दिया रजाई-गद्दे का ढेर, जानें फिर क्या हुआ

हाथरस में घर में बेड पर सो रहे बच्चे पर परिवार के ही किसी सदस्य ने गलती से रजाई-गद्दे लाकर रख दिया है जिससे उसकी मौत हो गई।

 

Yatish Srivastava | Published : Feb 4, 2024 11:37 AM IST

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में बेहद दुखद खबर सामने आई है। जिले के अंडोली गांव में अंजाने में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां घर में सो रहे 10 माह के मासूम बच्चे पर परिवार के ही किसी सदस्य ने रजाई-गद्दे लाकर रख दिए। कुछ देर बाद जब रजाई-गद्दे को हटाकर मासूम को निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी।

रजाई-गद्दों के नीचे दबकर घुट गया दम
अंडोली गांव में अर्जुन सिंह हसायन की फोटे स्टेट की दुकान है। उसका 10 माह का बेटा अविनाश था। अर्जुन की पत्नी ने बेटे को खिला-पिलाकर कमरे में बेड पर लिटा दिया था। वह बेड पर सो रहा था। कुछ देर बाद घर के ही किसी सदस्य ने रजाई-गड्डे लाकर बेड पर लेटे बच्चे के ऊपर ही रख दिए।

Latest Videos

पढ़ें UP Crime: डकैती के दौरान सब-इंस्पेक्टर पर गोली चलाने वाला लुटेरा पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर! 11 दिन पहले दारोगा को मारी थी गोली

कुछ देर बाद मां ने देखा तो मचा कोहराम
कुछ देर बाद अपने काम निपटाकर जब मां कमरे में पहुंची तो बेड पर रजाई-गद्दे का ढेर देख उसके होश उड़ गए वह चिल्लाते हुए रजाई-गद्दे हटाने लगी। गद्दे हटाकर जब उसने मासूम को निकाला तो वह बेसुध मिला। परिवार के लोग तुरंत उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

कमरे में अंधेरा होने से हादसा
बताया जा रहा है कमरे में बेड पर बच्चा सो रहा था लेकिन लाइट नहीं जल रही थी। इस वजह से कमरे में अंधेरा था। इस वजह से ही बेड पर सो रहा बच्चा नजर नहीं आया होगा। शाम को बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बच्चे की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
रोटी-बेटी और माटी की सुरक्षा का वादा, झारखंड में BJP के संकल्प पत्र में क्या है सबसे खास