
मेरठ। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (UP ATS) ने रविवार को मेरठ से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। वह रूस के मॉस्को में भारतीय दूतावास में काम करता था।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सत्येन्द्र सिवाल है। वह विदेश मंत्रालय में एमटीएस (मल्टी-टास्किंग, स्टाफ) के पद पर काम कर रहा था। उन पर आईएसआई के लिए काम करने का आरोप है। वह मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में तैनात था। सत्येन्द्र मूल रूप से यूपी के हापुड़ का रहने वाला है।
सत्येन्द्र के बारे में यूपी एटीएस को मिली थी गुप्त सूचना
यूपी एटीएस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सत्येन्द्र के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। पता चला था कि विदेश मंत्रालय भारत सरकार के कर्मचारियों को बहला फुसलाकर आईएसआई के हैंडलर भारतीय सेना से जुड़ी अहम जानकारियां ले रहे हैं। इन सूचनाओं की जांच की गई तो पता चला कि सत्येन्द्र आईएसआई के साथ जुड़ा हुआ है।
पैसे के लालच में आईएसआई को दी गुप्त सूचनाएं
सत्येन्द्र भारत के खिलाफ काम कर रहा है। पैसे के लालच में भारत के दूतावास, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और सेना से संबंधित गोपनीय सूचनाएं आईएसआई को दे रहा है। सत्येन्द्र को एटीएस फील्ड यूनिट मेरठ पर बुलाकर पूछताछ की गई। उसके द्वारा भेजी गई सूचनाओं के संबंध में जानकारी ली गई तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
यह भी पढ़ें- Mathura News: ASI ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर RTI का दिया जवाब, कहा- 'औरंगजेब ने तोड़ा था मंदिर'
सत्येन्द्र 2021 से मॉस्को दूतावास में तैनात था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह भारतीय सेना और उसके दिन-प्रतिदिन के कामकाज के बारे में जानकारी निकालने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों को पैसे का लालच देता था। उस पर भारतीय दूतावास, रक्षा मंत्रालय और विदेश मामलों के बारे में महत्वपूर्ण और गोपनीय जानकारी आईएसआई हैंडलर्स को देने का भी आरोप लगाया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।