IAS बनना चाहती थी 13 साल की यह लड़की, लेकिन महाकुंभ मेले में ले लिया ऐसा संकल्प

Prayagraj Maha Kumbh Mela 2025: IAS अफसर बनने का सपना देखने वाली 13 साल की राखी अब साध्वी बनने जा रही है। महाकुंभ में लिया गया यह फैसला परिवार ने ईश्वर की इच्छा माना है। पढ़िए अनोखी कहानी।

Prayagraj Maha Kumbh Mela 2025: आगरा की एक 13 साल की लड़की, राखी, जिनका सपना एक दिन IAS अफसर बनने का था, अब महाकुंभ मेले के दौरान साध्वी बनने का संकल्प ले चुकी हैं। यह फैसला परिवार ने भगवान की इच्छा मानते हुए किया है। राखी के माता-पिता, रीमा और संदीप सिंह, का कहना है कि उनकी बेटी ने महाकुंभ मेले के दौरान सांसारिक जीवन से दूर जाने और भगवान की सेवा में अपना जीवन बिताने का निर्णय लिया। इस फैसले के बाद उन्हें जून अखाड़े में सौंप दिया गया, जहां अब वह ‘गौरी गिरी’ के नाम से जानी जाएंगी।

कौन हैं महंत कौशल गिरी महाराज?

रीमा सिंह ने बताया कि महंत कौशल गिरी महाराज, जो पिछले तीन सालों से उनके गांव में भगवद कथा कर रहे थे, ने राखी को दीक्षा दी। उनके नेतृत्व में राखी ने अपनी जीवन की दिशा बदलने का निर्णय लिया। महंत कौशल गिरी ने परिवार से राखी को आश्रम में शामिल करने का आग्रह किया, जिसे परिवार ने स्वीकार किया।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- इकलौती महिला नागा साधु जिन्होंने कभी नहीं पहने कपड़े, निभाया हर नियम

राखी का सपना और बदलाव

रीमा ने कहा, "राखी का सपना IAS अफसर बनने का था, लेकिन महाकुंभ मेले में उसने सांसारिक जीवन से विरक्ति का अनुभव किया और साध्वी बनने का निर्णय लिया।" इस पर परिवार ने कोई विरोध नहीं किया, बल्कि इसे भगवान की इच्छा मानते हुए उसे अखाड़े में सौंप दिया। अब राखी को गौरी गिरी के नाम से जाना जाएगा।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ 2025: स्नान के बाद कहाँ ठहरेंगे? जानिए रहने का पूरा इंतजाम!

पिंड दान और अन्य धार्मिक अनुष्ठान

राखी के पिंड दान और अन्य धार्मिक अनुष्ठान 19 जनवरी को किए जाएंगे, जिनके बाद वह औपचारिक रूप से गुरु के परिवार का हिस्सा बन जाएंगी। इस फैसले को लेकर रीमा सिंह का कहना है, “हमारी बेटी की यह यात्रा भगवान की इच्छा है और हम इसे स्वीकार करते हैं।” यह कहानी एक मां की चिंता और बेटी के जीवन में आए इस बड़े बदलाव की है। राखी का साध्वी बनने का फैसला ना सिर्फ उसके जीवन की दिशा को बदलने वाला है, बल्कि यह उसके परिवार की धार्मिक आस्था और विश्वास को भी दर्शाता है।

ये भी पढ़ें- गंगा, कावेरी नहीं, ये है भारत की सबसे स्वच्छ नदी!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कांग्रेस की कमेटियां सिर्फ ठप्पा लगाती थी लेकिन हम...' Waqf Amendment Bill पर गरजे अमित शाह
खालिद रशीद फरंगी महली से शहाबुद्दीन रजवी तक... Waqf Amendment Bill पर क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरू
मोहम्मद यूनुस ने उगला जहर, कांग्रेस-बीजेपी ने बजा दी बांग्लादेश की बैंड। Abhishek Khare
'मेहनत लाई है रंग...' Waqf Amendment Bill पेश होने से पहले क्या बोले JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात