
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है। इस वजह से अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। योगी सरकार ने अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने का नया तरीका निकाला है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बोली प्रणाली के तहत संविदा पर डॉक्टरों की भर्ती शुरू की गई है। इसी क्रम में मुरादाबाद में बोली लगाकर 8 डॉक्टरों की हायर किया गया।
बोली लगाकर भर्ती किए गए 8 डॉक्टरों को मुरादाबाद के विभिन्न अस्पतालों में ज्वाइन कराया जाएगा। मुरादाबाद में ऑनलाइन बोली लगाकर कुल 8 डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। इसमें सबसे अधिक 3 लाख 45 हजार रुपये की बोली एमसीएच विंग में तैनात एनेस्थेटिस्ट डॉ. रज़ी शाहिद ने लगाई। इसके अलावा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में कंसल्टेंट मेडिसिन के पद पर प्रांजल मिश्रा की नियुक्ति 3 लाख 40 हज़ार रुपये की बोली लगाकर बहाली हुई।
इस बीच, डॉ. ओवैस महबूब को 2 लाख 10 हज़ार रुपये की बोली पर ट्रॉमा सेंटर जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ, अनिल कुमार गुप्ता को 70 हज़ार रुपये की बोली पर पंडित दिन दयाल उपाध्याय अस्पताल में जनरल सर्जन, पूनम सिंह को 70 हज़ार रुपये की बोली पर मुरादाबाद के 100 बेड वाले एमसीएच विंग में स्त्री रोग विशेषज्ञ, सना इबाद खान को 1 लाख 79 हज़ार रुपये की बोली पर 100 बेड वाले एमसीएच विंग में बाल रोग विशेषज्ञ, अविनाश कुमार सिंह को 1 लाख 79 हज़ार 500 रुपये की बोली पर दिलारी में आंख के विशेषज्ञ और इरम राशिद को 1 लाख 65 हज़ार रुपये की बोली पर जिला महिला अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ नियुक्त किया गया।
ये भी पढ़ें- मिनटों में खत्म हुआ घर का कलेशः थाने में बैठ पति ने गाया रोमांटिक गाना, गायब हुआ पत्नी का गुस्सा
भर्ती के बारे में मुरादाबाद के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. संजीव बेलवाल का कहना है कि नेशनल स्वास्थ्य मिशन के तहत रिवर्स बिडिंग प्रक्रिया के तहत लखनऊ से मुरादाबाद में 8 डॉक्टरों की बहाली की गई है। इसमें जनरल सर्जन, ऑर्थोपेडिक सर्जन, एनेस्थेटिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट के पद शामिल हैं। इसमें से 6 लोगों ने ज्वाइनिंग भी कर ली है। दो लोगों की ज्वाइनिंग बाकी है। एसीएमओ का कहना है कि रिवर्स बिडिंग एक प्रक्रिया है जो टेंडर के रूप में निकलती है और ऑनलाइन प्रक्रिया होती है। इसमें अलग-अलग तरह के डॉक्टर अपनी फीस देते हैं कि वे इतने पैसे में काम करना चाहते हैं। जिसकी फीस सबसे कम होती है, उसे चुन लिया जाता है।
मुरादाबाद में अधिक सैलरी पर आए डॉक्टर के बारे में बताया कि मुरादाबाद में राशि शाहिद की बोली 3 लाख 45 हजार रुपये लगी है। उन्हें एमसीएच विंग में एनेस्थेटिस्ट के पद पर तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि ये सभी डॉक्टर ट्रॉमा सेंटर, ज़िला अस्पताल, 100 बेड वाले एमसीएच विंग में तैनात किए गए हैं।
ये भी पढे़ं- UP Political Crisis 2025: सपा से निकाले गए विधायक अब विधानसभा से भी बाहर! क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।