पत्नी थाने में शिकायत लेकर पहुंची, पति ने गाना गाकर मनाया, मामला सुलझा। झांसी के इस वाकये का वीडियो फिर वायरल।

Jhanshi Viral Video: कहते हैं, पति-पत्नी का झगड़ा रात तक ही रहता है। लेकिन आजकल ये कहावत झूठी साबित हो रही है। अक्सर ये झगड़े कोर्ट-कचहरी तक पहुंच जाते हैं और तलाक में खत्म होते हैं। लेकिन यहां एक अलग ही कहानी है, जहां पति के प्यारे गाने ने झगड़े को खत्म कर दिया। वैसे ये एक पुराना वीडियो है। आजकल पति-पत्नी के झगड़े खतरनाक मोड़ ले रहे हैं, यहां तक कि हत्या तक की नौबत आ जाती है। छोटी-छोटी बातों पर तलाक के मामले भी बढ़ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर ये वीडियो फिर से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

View post on Instagram

क्या है इस वीडियो की कहानी?

अपने पति से नाराज़ एक पत्नी उसके खिलाफ शिकायत करने पुलिस थाने पहुंची। लेकिन पति ने वहीं पर अपनी पत्नी के लिए एक फिल्म का रोमांटिक गाना गाया। पत्नी का दिल पिघल गया और वो पति के गले लग गई। वीडियो में पति 2015 में आई फिल्म 'बदलापुर' का गाना 'जीना जीना' गाते दिख रहे हैं।

गाने के बोल कुछ यूं हैं...

दहलीज़ पे मेरे दिल की
जो रखे हैं तूने कदम
तेरे नाम पे मेरी ज़िंदगी
लिख दी मेरे हमदम
मैं सीखा जीना जीना कैसे जीना
मैं सीखा जीना मेरे हमदम
ना सीखा कभी जीना जीना कैसे जीना
ना सीखा जीना तेरे बिना हमदम

मतलब, तुम मेरे दिल के दरवाजे पर कदम रख चुकी हो, मैंने अपनी ज़िंदगी तुम्हारे नाम कर दी है। तुमने मुझे जीना सिखाया, लेकिन तुम्हारे बिना जीना नहीं सिखाया। अब ऐसी बातें कौन सी पत्नी सुनकर अपने पति को छोड़ सकती है? सो, पत्नी भी पति के गाने पर पिघल गई। आज के समय में जब रिश्ते टूट रहे हैं, ऐसे में ये वीडियो फिर से वायरल हो रहा है।

कहां हुई ये घटना?

ये घटना उत्तर प्रदेश के झांसी की है। थाने में शिकायत करने आई पत्नी के सामने ही पति ने ये गाना गाया और पत्नी भावुक हो गई। ये देखकर वहां मौजूद पुलिसवाले भी भावुक हो गए। वीडियो देखकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। किसी ने कहा कि इसने तलाक रोकने का तरीका बता दिया, तो किसी ने मज़ाक में कहा कि इसने अपनी संपत्ति बचाने के लिए ये किया। 2023 के इस वीडियो को 6 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा था और अब ये फिर से वायरल हो रहा है। कुछ लोगों ने उम्मीद जताई कि ये कपल अब खुशहाल ज़िंदगी जी रहा होगा। एक ने तो ये भी लिखा कि मुझे भी गाना सीखना पड़ेगा। खैर, बड़ों का कहना है कि शादी में हार-जीत चलती रहती है।